बैतूल। अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली एवं युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के तत्वावधान में साहू समाज का राष्ट्रीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन 30 दिसंबर दिन शनिवार को रैन बसेरा सदर स्थित अंबेडकर मंगल भवन में आयोजित किया जा रहा है।
साहू समाज के इस राष्ट्रीय गौरव दिवस समारोह में समाज के लोगों को आमंत्रित करने के लिए एक बैठक का आयोजन मोरखा के वरिष्ठ प्रांतीय पदाधिकारी कैलाश सेठ के निवास पर किया गया। बैठक में प्रमुख रूप उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेश नायक, राष्ट्रीय मंत्री गोपाल साहू, प्रांतीय पदाधिकारी कैलाश सेठ, आशीष साहू, श्रीमती सरिता साहू, बेल जी साहू सहित मोरखा साहू समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।
समाज की बैठक में कैलाश सेठ ने कहा की समाज कार्यका मकसद मानव कल्याण होता है यह कल्याण करना तभी संभव हो सकता है जब वह सामाजिक मूल्यों को अपनी क्रियाविधि में समाहित करें।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू ने कहा कि समाज में रहकर हर प्रकार की आवश्यकता है पूरी होती है एक अच्छे चरित्र का निर्माण होता है उसको अपने सुख-दुख बांटने के लिए किसी न किसी प्रकार की आवश्यकता होती है और समाज इसमें मुख्य भूमिका निभाता है। महेश नायक ने कहा कि साहू समाज के राष्ट्रीय गौरव दिवस समारोह में समाज की संस्कृति और विरासत की झलक देखने को मिलेगी।
समाज के बेल जी साहू एवं आशीष साहू ने भी सामाजिक आयोजनों की निरंतरता को समाज के लिए आवश्यक बताया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू ने समाज में सकारात्मक गतिविधियों में योगदान देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश साहू दिल्ली द्वारा भेजे गए सम्मान पत्र को कैलाश सेठ को भेंट किया।