उमरेड महाराष्ट्र प्रांतीय तैलिक महासभा, उमरेड की ओर से श्री संत संताजी जगनाडे महाराज की पुण्य तिथि के अवसर पर साने गुरुजी ज्येष्ठ नागरिक भवन, उमरेड में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर उद्घाटन समारोह में उमरेड के वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री कोमल गजरे, कार्यक्रम के अध्यक्ष उमरेड नगरी के पूर्व महापौर गंगाधर राव रेवतकर, मुख्य अतिथि उमरेड विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुधीर भाऊ परवे, लक्ष्मीकांतजी गिरडकर थे. मुख्य अतिथि नागपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष जगदीश वैद्य, संजयजी मेश्राम साहेब, प्रमोदजी घरड़े., युवा उद्यमी निलेश डंडारे, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रमेशभाऊ खंडाडे, पूर्व शहर अध्यक्ष शशिक- लाताई बेले, पूर्व नगरसेविका अरुणा हजारे, सामाजिक कार्यकर्ता वसुधाताई खांटे, हरिश्चंद्र दहाघने, मंच पर सबसे पहले उमरेड शहर अध्यक्ष अंकुश बेले, कार्यकारी अध्यक्ष राजहंस देशमुख, विदर्भ कल्याण संपादक भोजराज नागपुरे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और संतजी की छवि पर माल्यार्पण कर किया गया. गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आरती की गई. कार्यक्रम का परिचय महिला अघाड़ी की अध्यक्ष माननीया गीताताई अगासे ने दिया. उद्घाटन भाषण कोमल गजरे ने दिया. सुधीर भाऊ पारवे पूर्व विधायक, मा. संजयजी मेश्राम साहब ने भी संताजी के संबंध में बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया
अध्यक्षीय भाषण माननीय. इस अवसर पर गंगाधर राव रेवतकर साहब ने उमरेड संस्था के नागपुर जिला युवा अघाड़ी संगठक गणेशराव वासुरकर, जो अब तक 73 बार रक्तदान कर चुके हैं, का अभिनंदन किया गया.
इस अवसर पर रक्तदान शिविर में साईनाथ ब्लड बैंक नागपुर की ओर से सचिन जी रघुवंशी की टीम ने बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया इस अवसर पर 74 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. सबसे पहले रक्तदान की शुरुआत युवा दानदाता रवि दांडेकर ने की, उसके बाद गणेश वासुरकर ने इस शिविर में अब तक 73वीं बार रक्तदान किया. संताजी जगनाडे महाराज की पुण्य तिथि एवं रक्तदान शिविर के अवसर पर उमरेड के गणमान्य नागरिकों ने दर्शन किये. संजय तालेकर, अन्नाभाऊ साठे फाउंडेशन के सचिव संदीप कांबले, मागो लेंडे सर, उमिया ट्रेडर्स के दिनेश पटेल, पूर्व नगरसेवक धनंजयजी अग्निहोत्री, धांडे अस्पताल के निदेशक डॉ. आशीष धांडे ने स्वयं रक्तदान किया, भारतीय जनता पार्टी उमरेड शहर अध्यक्ष सुभाषजी कावटे, लोटस लेबोरेटरी के निदेशक रोशन चुटे और उनकी पूरी टीम ने रक्तदान किया, जीतेंद्र गिरडकर, प्रशांत ढोके, पंचायत समिति सदस्य जयश्री देशमुख, सुधाकर पडोले, समीर पडोले, डॉ. भूरे साहब, लालाजी वैद्य, माधवराव जी वैद्य, प्रोफेसर राजेश बांद्रे, प्रल्हादजी भुसारी आदि ने दौरा किया.
कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव प्रवीणजी गिरदे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन हरिश्चंद्रजी दहाघने ने किया तथा इस अवसर पर महाप्रसाद का वितरण किया गया. प्रभाकर बेले, प्रकाश वाघमारे, गणेश वासुरकर, संजय घुघुसकर, श्रवण गवली, रोशन पाटिल, आकाश लेंडे, दत्तूजी जीवकाटे, दत्तूजी फटिंग, सचिन वाघमारे, प्रचार प्रमुख मनीषा मुंगले, वैशाली वंजारी, मीना दहाघने, संध्या वैद्य, विभा भुसारी, चैताली वंजारी.. में घरे आदि पदाधिकारियों ने सहयोग किया.