राजिम/ प्रांतीय समाज गौरव विकास समिति रायपुर के तत्वावधान में आगामी 14 जनवरी 2024 को गुरु गोरखनाथ जयंती/ मकर संक्रांति के पावन अवसर पर "एकादशम् राज्य स्तरीय सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह" आयोजित है। यह कार्यक्रम साहू छात्रावास, पथर्रा पारा तिराहा, भक्तिन राजिम माता चौक, मेन रोड, राजिम जिला गरियाबंद छग में सम्पन्न होगा! आयोजन के मुख्य अतिथि पूज्य महामंडलेश्वर आचार्यश्री गोवर्धनशरण दास व्यास जी, सिरकट्टी आश्रम, जिला गरियाबंद होंगे तथा अध्यक्षता श्री भुनेश्वर साहू जी, निर्वाचित उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ साहू संघ, रायपुर करेंगे।
समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार अलंकृत व्यक्तित्व सर्वश्री पुनीत राम गुरुवंश जीवनदानी कार्यकर्ता शांतिकुंज हरिद्वार ग्राम सिरसिदा, पो. खम्हरिया, जिला धमतरी छग को "गुरु गोरखनाथ सम्मान" से अलंकृत किया जायेगा ! वही समाज के साहित्यिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, सामाजिक, कृषि, क्रीड़ा एवं अन्यान्य क्षेत्रों में अल्प संसाधन से ही सर्व समाज में स्तरीय प्रतिष्ठित स्थान अर्जित करने वाले "सामाजिक समरसता सम्मान" से सम्मानित होंगे। इसके साथ ही समाज एवं संस्कृति के निर्धारित उप विषयों पर प्रमुख सामाजिक अनुभवी व्यक्तित्व के विचार संगोष्ठी में अभिव्यक्त होंगे। इसके प्रतिभागी सर्वश्री डॉ. प्रो. किशोर कुमार अग्रवाल रायपुर, डॉ. सरिता साहू भिलाई, डॉ. चुन्नीलाल साहू धरसीवा, श्री रतन लाल साहू दामाखेड़ा, श्री चोवाराम वर्मा भाटापारा, श्री लोकनाथ साहू "ललकार" नवा रायपुर, श्री गोविंदराम वर्मा रायपुर, श्री रमेश कुमार सोनी पिथौरा, श्री रेखराम साहू अभनपुर, श्री पुनुराम साहू मगरलोड होंगे। समारोह में सामाजिक अभिनंदनावली के एकादशम् अंक का विमोचन के साथ राजिम महात्म्य का लोकार्पण भी निर्धारित है! कार्यक्रम का संचालन कवि श्री श्रवण कुमार साहू "प्रखर" राजिम एवं श्रीमती यामिनी डिगेश्वर साहू पिथौरा करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12:30 राजिम माता की मंगल आरती से होगा। इसके बाद अध्यक्ष मंडल का स्वागत पश्चात स्वागताध्यक्ष का उद्बोधन होगा। संयोजक द्वारा आधार वक्तव्य प्रस्तुत होगा। इसके बाद सामाजिक अभिनंदनावली के एकादशम् अंक का विमोचन होगा। साथ ही राजिम महात्म्य बोशर का लोकार्पण होगा। विशिष्ट व्यक्तित्व का गुरु गोरखनाथ अलंकरण, अतिथि उद्बोधन/ मार्गदर्शन एवं साहित्यिक गोष्ठी होगी। आयोजन के स्वागताध्यक्ष श्री नागेन्द्र छवि साहू गौतम क्लाथ स्टोर पांडुका होंगे तथा विशेष सहयोगी श्री लालाराम साहू, अध्यक्ष राजिम भक्तिन माता समिति राजिम होंगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुखदेव राम साहू "सरस" संपादक/ संचालक, समाज गौरव विकास समिति, पुरानी बस्ती, रायपुर हैं। आयोजन के प्रबंधक गण इंजी. टीकाराम साहू, आनंदराम साहू रायपुर, पवन कुमार गुरुपंच अभनपुर, लक्ष्मीनारायण साहू धमतरी, पं. घनश्याम प्रसाद साहू "प्रेम" कवर्धा, अजय साहू "अमृतांशु" भाटापारा, ललित कुमार साहू रायपुर, रामाधार साहू भिलाई विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस आशय की जानकारी श्री लालाराम साहू, अध्यक्ष साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति ने दी!