बुंदेलखंड की पावन धरा पर पुण्य सलिला माता नर्मदा के प्रवाह क्षेत्र में प्रदेश और देश में मीठे गुड़ की प्रसिद्ध नगरी नरसिंहपुर जिले के करेली में प्रादेशिक साहू वैश्य समाज भोपाल समिति मध्य प्रदेश साहू समाज द्वारा 16 वा राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन, उड़ान पत्रिका का विमोचन तथा साहू समाज जागरूकता हेतु विचार सम्मेलन एवम साहू समाज प्रतिभा गौरव सम्मान समारोह आयोजन हुआ। जिसमें देश के कई प्रदेशों से और मध्य प्रदेश के लगभग हर संभाग और जिला से साहू समाज के हजारों की संख्या में महिला पुरुष युवा एकत्रित हुए। जिसमें गुजरात महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश राजस्थान उड़ीसा छत्तीसगढ़ आदि प्रदेशों से मध्य प्रदेश के जबलपुर भोपाल सागर गौरझामर गढ़ाकोटा और मध्य प्रदेश के अन्य शहरों से एवं विशेषकर नरसिंहपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से साहू समाज सम्मिलित हुए ।
भव्य समारोह में देश प्रदेश के विभिन्न साहू तेली राठौर वैश्य और अन्य संगठन समिति सहभागी रही। आयोजन के शुभारंभ में भव्य शोभा यात्रा में सभी सामाजिक बंधु भगिनी रंगारंग साफा पगड़ी बांधे हुए थे जिससे आयोजन की शोभा में चार चांद लग गए। सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण की परम आराध्य भक्त शिरोमणि माता कर्मा देवी के चित्र का पूजन किया गया। माल्यार्पण और आरती हुई । एवम साहू समाज एकता के नारे के साथ आयोजन का शुभारंभ किया गया। आयोजन में विवाह योग्य वर बधुओ ने अपना-अपना परिचय दिया। जिसमे सभी प्रकार के क्षेत्रों, व्यवसाय, शिक्षा योग्यताधारी, शासकीय और निजी क्षेत्र में नौकरी धारक और राजनीतिक रूप से सक्रिय वर वधु सभी ने बड़ी सरलता और सहजता एवम आत्मविश्वास से भरकर अपना निजी एवम पारिवारिक परिचय संपर्क सूत्र आदि की जानकारी मंच से स्रद्ध । जिसमें कुछ लोग बेंगलुरु में नौकरी करते हैं दिल्ली में नौकरी करते हैं कुछ बड़े बड़े चिकित्सा डिग्री धारक है। कोई बड़ा इंजीनियर है तो कोई आधुनिक किसान है सबसे खास बात आयोजन की ये रही की इसका मंच सामाजिक मंच रहा है इसको राजनीतिक रोटियां सेकने वाले मंच ना बनने देना इस आयोजन समिती की सफलता रही है। इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त तेलघानी बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री रविकरण साहू जबलपुर, नरसिंहपुर के विभिन्न पार्टियों के नेता विधायक, प्रदेश में विभिन्न जिला तहसील में नगर परिषद, जिला जनपद एवम ग्राम पंचायत आदि में चुने हुए सामाजिक, प्रतिनिधि भी सहभागी रहे। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री भगवान दास साहू, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष श्री पेठिया द्वारका प्रसाद जी साहू, आदि आयोजन समिति प्रदेश, जिला संभाग कार्यकारिणी विभिन्न जिले से आए साहू समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला सागर की रही विशेष उपस्थिति
भारतीय तैलिक साहू महासभा भोपाल समिति द्वारा आयोजित प्रदेश सम्मेलन में बुंदेलखंड के विशेष जिला सागर साहु समाज की विशेष उपस्थिति रही जिला सागर के नगर सागर, गढ़ाकोटा रहली, गौरझामर, केसली, देवरी, राहतगढ़, बिचपुरी, नरयावली राजा बिलहरा आदि से सैकड़ों की संख्या में बंधु पहुंचे। जिला साहू समाज ट्रस्ट सागर अध्यक्ष और प्रदेश में साहू समाज में बड़ा महत्व रखने वाले सागर के जग्गनाथ गुरैया जी का विशेष सम्मान किया गया और उनके साथ जिला से गए साहू समाज बंधुओ का मंच से सम्मान और परिचय हुआ । श्रीमती भावना साहू सागर निवासी जो महिला प्रकोष्ठ में पदाधिकारी है इस आयोजन में प्रभावी मंच संचालन किया सागर से कमलेश साहू रहली गढ़ाकोटा, रहली से महादेव साहू, पंकज साहू, सागर से पत्रकार शुभम साहू, गौरझामर से पत्रकार लीलाधर साहू, सुनील साहू नरयावली साहू समाज अध्यक्ष, गढ़ाकोटा से पूर्व अध्यक्ष गोकल साहू मासाब, राजेश साहू मासाब, भगवानदास, बबलू साहू, बल्लू साहू, हुकुम साहू, परम रटनारी, मुकेश झागरी, महेश बलेह श्रीराम साहू पूर्व जिला उपाध्यक्ष साहू समाज सागर, राजा बिलहरा से हेमंत पप्पू साहू, आशीष साहू, विजय साहू, रमेश साहू, आदि सैकड़ों अनेक स्वाजाति बंधु शामिल हुये ।