जमशेदपुर : रविवार को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा (साहू समाज ) का वार्षिक महासम्मेलन एवं पारिवारिक मिलन समारोह में साहू समाज की एकजूटता और संगठन मजबूती पर चर्चा हुई। साथ ही समाज, शिक्षा, चिकित्सा, वैवाहिक वर-वधु का फोटो बायोडाटा जमा करने आदि मुद्दे पर मंथन किया गया। मौके पर सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा कि प्रदेश भर में संगठन को मजबूत करना और एक-दूसरे का सहयोग करना ही हमारा उद्देश्य है। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने कहा कि मजबूत संगठन से ही समस्याओं का समाधान तथा सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक उत्थान संभव है। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला प्रवक्ता चंदन काशी एवं नंदकिशोर शाह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतिगोयिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह में सैकड़ों की संख्या में साहू समाज के लोग मौजूद थे । 
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade