राजनांदगांव । शहर की श्रीमती रेखा दिनेश साहू, भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गई है। उन्होंने बुधवार को इस संबंध में एक प्रेस वार्ता लेते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें बड़ा कार्यभार मिलने पर उनका मुख्य उद्देश्य साहू समाज के विभिन्न कटकों में घंटे समाज के लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर मुख्य धारा में लाना है वहीं समाज के लोगों में सामाजिक स्तर पर शिक्षा चिकित्सा व्यवस्था भी उपलब्ध कराना है।
श्रीमती साहू ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ तैलिक साहू समाज की प्रादेशिक अध्यक्ष भी है। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा नई दिल्ली महिला प्रकोष्ठ की सर्व सम्मति से अध्यक्ष बनने के बाद उनके नेतृत्व में नये साल के अवसर पर 7 जनवरी, रविवार को भारतीय तैलिक राठौर महासभा, महिला प्रकोष्ठ एवं समस्त साहू समाज महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में सिल्वर ओक यूनिवर्सिटी, गोता रोड़ अहमदाबाद (गुजरात) में राष्ट्रीय महिला मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा दिनेश साहू राजनांदगांव के नेतृत्व में साशीय राजस्थान से राजलक्ष्मी जी बाधर, मंजु गेरोटिया, महाराष्ट्र से मंजु कारेमोरे, बबिता मेहर, उड़ीसा से राजेश्वरी, प्रभाति जी, भिलाई छत्तीसगढ़ से अनिता बाकेश जी साहा, उदपुर से रूपा साहू, महासमुंद से सोनी रमेश साहू तथा स्थानीय गुजराताबाद मोदी समाज के सामाजिक बहनों व भाईयों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। महिला सशक्तिकरण पर सभी पदाधिकारिगणों ने अपने- अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर समाज के हसमुख भाई मोदी, रमाबेन जी मोदी, हिनाबेन जी मोदी एवं एन. टी. जी राठौर व समस्त गुजरात मोड़ मोदी समाज के सभी पदाधिकारियों द्वारा अतिथिजनों का भावभीना स्वागत सत्कार किया गया एवं सभी महिला बहनों को साड़ी प्रदान कर ढेर सारा प्यार व स्नेह दिया। जिससे सभी बहनें भावुक हो गईं। श्रीमती रेखा साहू ने बताया कि ये सब हमारे लिये अविस्मरणीय पल थे। प्रेस वार्ता में उपस्थित श्रीमती सपना बादल, रौशनी साहू, अनिता साहू, श्रद्धा साहू ने बताया कि आगामी दिनों रायपुर में समाज का भव्य साहू सम्मेलन होने जा रहा है जिसकी भव्य तैयारियां की जा रही है। बताया गया कि समाज कि रायपुर भिलाई में सामाजिक भवन ? है लेकिन राजनांदगांव में नहीं है, इसके लिए प्रयास किया जायेगा ।