औरंगाबाद । सदर प्रखंड के ग्राम जम्होर में अखिल भारतीय तेली महासभा के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राम बहादुर प्रसाद गुप्ता एवं युवा अध्यक्ष संदीप कुमार साहू के आह्वाहन पर तेली समाज की आदि माता राजिम की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। मंत्रोच्चार विधि से पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात, उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने कहा कि आज से 1600 वर्ष पूर्व अवतरित हुई भक्तिन माता राजिम ने जीवन पर्यंत मानवता की लड़ाई लड़ती रही। विश्व कल्याण के लिए अति महत्वपूर्ण कार्य करते हुए तेली समाज को शिखर पर पहुंचाने का कार्य की थी। उन्होंने ही बताया था कि तेली जाति हमेशा ही मानवीय संचेतना से अभीपुरित होती हैं एवं युगों-युगों से इस जाति की प्रधानता रही है एवं हर युग में इस जाति के कोई न कोई महापुरुष ने जन्म लिया एवं समाज के उद्धार के लिए बेहतरीन कार्यों को मूर्त रूप दिया। जयंती के मौके पर संजना भारती, सावन विद्यार्थी प्रोफ़ेसर सुमन कुमारी, उमेश प्रसाद विश्वनाथ प्रसाद सनी कुमार, श्रवण कुमार, रोहित कुमार गुप्ता की गरिमामई उपस्थित रही।