बैतूल - तैलिक वंश की आराध्य मां कर्मा देवी के जीवन पर आधारित मेरी मां कर्मा फ़ल्मि 5 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर सभी सिनेमाघरों में प्रसारित होगी। समाज के महेंद्र कुमार साहू ने समस्त साहू समाज से अपील की है कि हर घर यह संदेश पहुंचाए अधिक से अधिक समाजजन अपने परिवार व मित्रों के साथ फ़ल्म अवश्य देखे व निर्माता निर्देशक की हौसला अफजाई करें, जिन्होंने कठिन परिश्रम कर फ़ल्म का निर्माण किया। उन्होंने बताया पॉपकॉर्न फ़ल्मि टीम द्वारा बनाई गई यह फ़ल्मि सफलता के पायदान को छुएगी। डीएन साहू ने फ़ल्मि बनाकर अपना कर्तव्य पूरा किया। अब हमें फ़ल्मि को सफल मूवी की कतार में खड़ा कर अपना दायित्व निभाना है।
साहू समाज 5 अप्रैल को दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर कर्मा जयंती मनाएंगा। कार्यक्रम में सामाजिक, सांस्कृतिक, और धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। साहू यूथ क्लब बैतूल के महेंद्र कुमार साहू ने अपील की है कि साहू समाज के सभी सामाजिकजन 5 अप्रैल 2024 को संध्याकाल अपने घर आंगन द्वार पर 5 दीप शाम 6.30 बजे एक साथ जलाकर रोशन करें। साहू समाज के अधिष्ठात्री देवी संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा देवी की जयंती अपने परिवार के साथ पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ मनाएं।