राजस्थान - ब्यावर शहर में तेलियांन चौपड़ पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शीतला सप्तमी के त्यौहार के उपलक्ष में श्री साहू समाज नवयुवक मंडल द्वारा ऐतिहासिक घूमर गैर नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें साहू समाज व सर्व समाज से लोगों ने बढ़िया सॉंग बनकर उत्साहित होकर नृत्य किया जिसमें रंगारंग फाग गीतों की प्रस्तुति राजस्थान के प्रसिद्ध रंगरेजनी गायक कलाकारों ने दी और हजारों की संख्या में शहर वासियों ने आयोजन का लुफ्त उठाया घूमर गैर नृत्य के दौरान नवयुवक मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी द्वारा
मुख्य अतिथि व समाज बंधुओ का माला पहनाकर स्वागत किया इस दौरान ब्यावर साहू समाज अध्यक्ष बाबूलाल अजमेरा ने बताया कि अच्छी व्यवस्था और सभी नौजवान नवयुवग मंडल साथियो ने तन मन धन से जो मेहनत की और समाज बंधुओं की एकता वह सहयोग से कई वर्षों बाद शानदार घूमर गैर का आयोजन हुआ और हम आशा करते है कि इसी तरह समाज का भाईचारा बना रहे और नवयुवक मंडल अध्यक्ष दिलीप महावर व महामंत्री जय किशन साहू ने बताया कि समस्त नवयुवग मंडल कार्यकर्ता व ब्यावर साहू सामाज साहू समाज वैवाहिक समिति तेली पंच मारवाडा तेली जाति सभा पंचायत बेंगलुरु साहू समाज नवयुग मंडल एवं समस्त समाज बन्धुओं का तन मन धन से सहयोग मिला जिनके सहयोग से घूमर गैर नित्य शानदार सफलतापूर्वक संपन्न हुई और समाज के वरिष्ठ पुखराज जादम ने बताया कि कई वर्षों बाद ऐतिहासिक शानदार घूमर गैर नित्य का आयोजन हुआ जिनकी सभी समाज ने सराहना की और समस्त पदाधिधिकारीयों ने समस्त समाज बंधुओ काका आभार व्यक्त किया.

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade