भीलवाड़ा - (प्रहलाद तेली) तैलिक साहू समाज जिला- प्रतापगढ़ राजस्थान द्वारा तृतीय आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन एवं आदर्श तुलसी विवाह व माँ कर्मादेवी की शोभायात्रा का आयोजन चैत्र सुदी 10 गुरुवार, दिनांक 18-04-2024 कोसुखाड़िया स्टेडियम ग्राउण्ड, हाई स्कूल, नीमच नाका, प्रतापगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के पत्रक का विमोचन राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष देवीलाल साहू व अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुये प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष शिवलाल साहू ने बताया की तैलिक साहु समाज प्रतापगढ़ द्वारा आदर्श तृतीय सामुहिक विवाह सम्मेलन एवं आदर्श तुलसी विवाह व माँ कर्मादेवी की शौभायात्रा का आयोजन मिति चैत्र सुदी 10 गुरुवार दि. 18 अप्रैल 2024 को सम्पन्न होने जा रहा है। जिलाध्यक्ष साहू ने बताया की सम्मेलन से ही समाज में एकता, सद्भावना, समानता बनी रहे और फिजुल खर्ची पर रोक लगाई जा सके इस संकल्प को लेकर यह आयोजन सभी समाजजनों सहयोग से सम्पन्न होगा। सामुहिक विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक जोड़ों का पंजीयन करवाकर नव वर-वधु को शुभाशीष प्रदान कर आयोजन समिति का सहयोग करने की अपील की।
सामुहिक विवाह सम्मेलन मे मांगलिक कार्यक्रम गणपति स्थापना प्रातः 10.00 बजे, पंजीकृत वर-वधु आगमन प्रातः 10.30 बजे, सामुहिक स्नेहभोज प्रातः 11.00 बजे से शोभायात्रा व ठाकुरजी बारात दोपहर 12.15 बजे दोपहर 1.30 बजे से, तोरण कार्यक्रम सांय 4 बजे अतिथियो का सम्मान सांय 5 बजे शुभलग्न - गोधूलिक वेलाव विदाई सांय 7 बजे होगी! समिति द्वारा उपहार स्वरुप दी जाने वाली सामग्री चांदी की पायल, सोने का मंगल सूत्र 6 मोती सहित, बिछुड़ी चांदी की, 21 बर्तन, पलंग बिस्तर जोड़ा - सहित, कुर्सी-2 नंग व टी टेबल-1 नंग हेल्मेट 1 नंग आदि उपहार स्वरुप दी जायेगी। सामुहिक विवाह सम्मेलन संबंधी आवश्यक दिशानिर्देश (1) सामुहिक विवाह सम्मेलन में विवाह हेतु प्रतिपक्ष से 11501 रुपये (अक्षरे ग्यारह हजार पांच सौ एक रुपये) लिये जायेगें। (2) वयस्क जोड़ों का ही पंजीयन किया जायेगा। (3) पंजयन के समय अभिभावक वर-वधु के आधर कार्ड, 2 फोटो एवं अंक सूची व जन्म प्रमाण पत्र, बैंक खाता पास बुक की छाया प्रति अनिवार्य रूप से जमा करावें। (4) कार्यक्रम में किसी प्रकार के परिर्वतन का अधिकार समिति को होगा। (5) जोड़ों का पंजीयन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2024 रहेगी। तथा सभी विवादों का न्याय क्षेत्र प्रतापगढ़ रहेगा। राजस्थान सरकार द्वारा अनुदान राशि 21000 रुपये प्रति जोड़ा राजस्थान के 10 जोड़े होने पर वर या वधु दोनों मेसे कोई एक राजस्थान का मुल निवासी होना अनिवार्य है। आयोजन समिति में संयोजक शिवलाल साहू जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़, शरद बाथरा जिला उपाध्यक्ष, गोविन्द पंचोली कोषाध्यक्ष, जयन्तिलाल राठौर प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण इन्दौरा जिला महामंत्री छोटीसादड़ी, ओमप्रकाश कसोदनिया, भंवरलाल सोनावा मोठिया सम्मेलन कोषाध्यक्ष, अभिषेक पंचोली घनश्याम टिण्डोला राजमल राठौर जिला महामंत्री छोटीसादड़ी, दशरथ नमरिया सम्मेलन सह कोषाध्यक्ष, देवेन्द्र आशर्मा बोरी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश सरतलिवा प्रचार मंत्री जिला उपाध्यक्ष, यशोदा सरतलिया महिला जिलाध्यक्ष, गोपाल बंधवार तहसील अध्यक्ष छोटीसादड़ी, सहकोषाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, प्रतापगढ़ बाबुलाल कसोदनिया नगर अध्यक्ष, छोटीसादड़ी अरविन्द धामनोदिया, परमानन्द हैणावा तहसील अध्यक्ष प्रतापगढ़ सहित कई लोंगों की कार्यकारिणी बनाई गई है।