तेघड़ा. - तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौनी तीन बिढ़निया बाजार ठाकुरबाड़ी के परिसर में तैलिक समाज द्वारा दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान समाज के लोगों ने दानवीर भामाशाह के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दरभंगा हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद, स्नेही इंटरनेशनल के अध्यक्ष देवेंद्र साह, अधिवक्ता कृष्ण कुमार, प्रेम कुमार, पूर्व मुखिया शिवनारायण साह, ओमप्रकाश साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वहीं हायाघाट के विधायक रामचंद्र प्रसाद ने कहा कि मेवाड़ राज्य में जन्मे भामाशाह बाल्य काल से ही मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप के मित्र, सहयोगी व विश्वासपात्र सलाहाकर थे. मातृभूमि के प्रति इनका अगाध प्रेम आज भी उदाहरण है. इनके सहयोग से ही महाराणा प्रताप ने संघर्ष को नई दिशा दी और मेवाड़ को आत्मसम्मान दिलाया. 1576 में हल्दीघाटी के युद्ध में इन्होंने इतना दान दिया था कि 25 हजार सैनिकों का 12 वर्ष तक निर्वाह हो सकता था. इसी सहयोग के बाद महाराणा प्रताप ने पुनः सैन्य शक्ति संगठित कर मुगल शासकों को पराजित किया और मेवाड़ राज्य प्राप्त किया. लोकहित व आत्म सम्मान के लिए अपना सर्वस्व दान कर देनेवाली उदारता के इस गौरव को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वहीं स्नेही इंटरनेशनल के देवेन्द्र साह ने कहा कि सामाजिक एकता के लिए सबों को एक मंच पर आना होगा. तभी सामाजिक विकास के साथ साथ राजनीतिक उत्थान संभव है. मौके पर सरकारी सेवा में चयनित युवक युवतियों को भी सम्मानित किया गया. जिसमें एसओ आरती कुमारी, स्वीटी कुमारी, बीपीएससी टीचर में अजित कुमार, विक्रम कुमार, श्याम सुंदर कुमार, पंचायत सचिव रवि कुमार, डीबीएम कॉलेज की पुस्तकालयाध्यक्ष गुंजा कुमारी को सम्मानित किया गया.