इंदौर - श्री सकल पंच साहू वैश्य बाथली समाज द्वारा सिलावट पूरा धर्मशाला सुबह 6 बजे प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया जो कि बियाबानी चौराहा होते हुए कैला माता देवी मंदिर, वैष्णव कन्या विद्यालय, मालगंज चौराहा, कांच मंदिर, नरसिंह बाजार होते हुए वापस सिलावट पूरा साहू समाज मंदिर पर समापन किया गया। रास्ते में कई जगह साहू समाज द्वारा मंच लगाकर शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। शोभा यात्रा घोड़ा बग्गी एवं बैंड-बाजा के साथ निकाली गई, जिसमें साहू समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक साहू नगर धर्मशाला, कमला नेहरू धर्मशाला, कर्मा नगर धर्मशाला के मंदिरों पर मां कर्मा देवी को भोग लगाया गया। उसके पश्चात श्याम 5 बजे से धार रोड स्थित बालकृष्ण गार्डन में मां कर्मा देवी को माल्यार्पण करने की बोली लगाई गई जिसमें रु. 35000 देकर समाज के श्यामलाल देवचंद साहू ने दान राशि देकर माल्यार्पण किया।
इसी मौके पर श्री सकल पंच साहू समाज सिलावटपूरा द्वारा साहू समाज से संबंधित फिल्म, मेरी मां कर्मा, जो की अभी रिलीज हुई है इस फिल्म को समाज के 200 लोगों को बाईपास स्थित फिनिक्स मॉल में निःशुल्क दिखाई जाएगी, जिसका शुल्क साहू समाज देगा यह घोषणा की गई। फिल्म देखने वालों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया। उसके बाद महाप्रसादी का कार्यक्रम साहू समाज द्वारा रखा गया, जिसमें पूरे इंदौर साहू समाज के हजारों लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की साहू समाज के इस पूरे कार्यक्रम में भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण जगन्नाथ साहू, संरक्षक दिनेश देवीलाल साहू, ओम प्रकाश शिवदयाल साहू, साहू समाज अध्यक्ष जीवन मांगीलाल साहू, महामंत्री राजू दौलत राम साहू, यात्रा प्रभारी चेतन साहू सहित हजारों की संख्या में साहू समाज के लोग मौजूद थे। उक्त जानकारी साहू समाज अध्यक्ष जीवनलाल साहू ने दी।