तेलघानी बोर्ड के कोल्हू योजना को सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग के योजनाओं में शामिल किया जाएगा: दिलीप जायसवाल

     भोपाल । भोपाल में मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू ने मध्य प्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मंत्री दिलीप | जायसवाल से विशेष भेट की। इस दौरान प्रदेश में कोल्हू योजना को लेकर उस पर गहन चर्चा हुई। मंत्री दिलीप जी ने इस योजना के तहत 5 लाख से 50 लाख रुपये तक के ऋण योजना की मंजूरी देने का आश्वासन दिया। इस के साथ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए 35% और पुरुषों के लिए | 30% तक के वित्त अनुदान का प्रावधान  रखा गया है। इस योजना से विभिन्न प्रकार से प्रदेश के युवा, किसान, उधोग और छोटे व्यवसाय करने वाले लाभान्वित हो सके ऐसा प्रयास किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देना और कुटीर उद्योगों को मजबूत  प्रदान करना है। जो भी व्यक्ति इस योजना  का लाभ उठाना चाहते हैं, वे भोपाल स्थित | तेलघानी बोर्ड के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इस प्रकार की जानकारी का आदान प्रदान किया गया और रविकरण साहू ने बताया कि वो लागतार देश में घूमकर घूमकर इस प्रकार के उद्योग की जानकारी प्राप्त कर रहे है, वो पिछले दिनों में हरिद्वार के पतंजलि संस्थान और महाराष्ट्र के दौरे पर गए थे जिसमे उन्होंने प्रदेश के तेल उत्पादक उद्योग और कुटीर उद्योग एवम तिलहन उत्पादक किसान एवम तिलहन व्यापारियों के हित में क्या क्या फायदा होगा इसकी जानकारी प्राप्त की और संकल्प लिया है की तिलहन को विशेष उधोग दर्जा दिलाकर रहेंगे और शासन से सहयोग प्रदान करते रहेंगे। जिसका लाभ प्रदेश को मिलेगा, रोजगार व्यापार के साधन बढ़ेंगे और सैकड़ो हजारों की संख्या में उधोग इकाई का निर्माण होगा। जिसमे लाखो की संख्या में रोजगार उपलब्ध होंगे और जिनमे स्थानीय महिला पुरुष युवाओं को स्थान दिलाएंगे। इसके लिए हर संभव प्रयास तेलघानी बोर्ड कर रहा है ।

telghani board Kolhu yojana add in government Kutir Aur gramin kutir udyog yojana - Dilip Kumar Jaiswa

दिनांक 16-10-2024 11:34:26
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in