पांडुरना नगर में श्री संत जगनाडे महराज संस्कृतिक भवन में जगतगुरु श्री संत तुकाराम महाराज के गाथा के लेखन रचयिता संत श्री संताजी जगनाडे महाराज की 400 जयंती महोत्सव मनाया गया। रविवार दिनांक 8 दिसंबर को दोपहर 1 बजे श्री संत संताजी 'जगनाडे महाराज का मंगल कलश पूजन एवं दीप प्रज्वलन अध्यक्ष श्री भूषण जी केवटे तथा श्री संत जगनाडे महाराज एवं मां कर्मा के प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण सुनील घांटोडे, नंदा घाटोडे द्वारा किया गया।
इस महिला अध्यक्षा श्रीमती देविका जी भांगे और श्रीमती माधुरी जी कडमधाड ने उपस्थित महिलाओं को संत श्री जगनाडे महाराज के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए संबोधित किया। उन्होंने संत जगनाडे महाराज के जीवन, उनकी शिक्षाओं और उनके योगदान के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया तथा महिला मंडली द्वारा भजन किए गए इसके बाद रात्रि ठीक 8 बजे संगीतमय में भजन संध्या संकीर्तन एवं आरती प्रसाद हुआ समाज के गणमान्य नागरिक, मातृशक्ति, युवाशक्ति उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।