लोधीखेडा । नगर के तेली समाज संगठन द्वारा संत शिरोमणि श्री संताजी जगनाडे महाराज की जयंती हर्षोल्हास के साथ मनाई। अवसर पर तेली समाज होमदेव वंजारकर, मुरलीधर खोडनकर, मेघराज ढोबले, रवि भुजाडे, कमलाकर मानापुरे, नितीन कामडी, राजू ढोबले. मुरलीधर घाटोडे, कमलाकर मानापुरे, आकाश मानापुरे, पिल्या वाघमारे, केशव मानापूरे, राजु वंजारी सहित बडी संख्या समाज बंधु उपस्थित थे। अवसर पर बोलते हुये वक्ताओं ने कहा कि, संत जगनाडे महाराज संत तुकराम महाराज के अनुयायी थे। संत तुकाराम द्वारा गाये गये अभंग को लिपिबंद्ध करने के लिये प्रसिद्ध थे। वे जाति से तेली समाज के थे। इस उपलक्ष्य में नगर के जगनाडे चौक, गोहटान पूरा से पालखी यात्रा निकली। जहो नगर के मुख्य मार्ग से होकर गुजरी। पालखी यात्रा में संत जगनाडे की भूमिका की झाकी आकर्षक थी। भजन मंडली, डीजे की धुन तथा धार्मिक पताका लहराई गई। अंत में महाप्रसाद का वितरण हुआ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade