पवनी : भंडारा जिले में हाल ही में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोला गया है. इस कॉलेज को संत जगनाडे महाराज का नाम देने की मांग की गई है. श्री संत संताजी मेमोरियल कमेटी नागपुर (महाराष्ट्र) की ओर से कोंढा के संताजी सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें उक्त प्रस्ताव रखा गया.
वक्ताओं ने कहा कि संत जगनाड़े महाराज जगद्गुरु तुकाराम महाराज के अनुयायी थे. वे महान कीर्तनकार थे. उन्होंने तुकाराम गाथा की रचना की है. जगनाड़े महाराज ने 17वीं शताब्दी में महाराष्ट्र में सामाजिक प्रबोधन का महान कार्य किया. पूरे महाराष्ट्र और भंडारा जिले में उन्हें मानने वाला एक बड़ा वर्ग है. यहां वारकरी संप्रदाय के अनुयायी बड़ी संख्या में हैं. इसलिए भंडारा के सरकारी मेडिकल कॉलेज का नाम संताजी जगनाड़े महाराज के नाम पर रखे जाने की मांग की गई है.
श्री संत संताजी स्मारक समिति ने कोंढा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अपेक्षा जताई कि भंडारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र भोंडेकर को सरकारी मेडिकल कॉलेज को संत जगनाडे महाराज का नाम मिल सके, इस दिशा में सार्थक प्रयास करना चाहिए. इस अवसर पर श्री संत संताजी स्मारक समिति नागपुर के अध्यक्ष डॉ. यशवंत खोबरागड़े, कार्यकारी अध्यक्ष कैलास गायधने, सचिव डॉ. राम कोल्हे, कोंढा के केशव पाटिल कुर्जेकर, पंढरी सावरबांधे, उपसरपंच ज्ञानदेव कुर्जेकर, काशीराम बिलवने, खुशाल भूरे, विजय काटेखाये, देवेंद्र कावड़े, प्रकाश कुर्जेकर आदि उपस्थित थे.