पटना - बिहार तैलिक साहू सभा 9 फरवरी को मिलर हाईस्कूल ग्राउंड में तेली हुंकार रैली का आयोजन करेगी। इसका आयोजन प्रदेश अध्यक्ष और विधायक रणविजय साहू के नेतृत्व में होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में तेली जाति की आबादी अधिक है। इसके बाद भी यह समाज मुख्यधारा से दूर है। बिहार के मंत्रिमंडल में तेली समाज का एक भी मंत्री नहीं है। वहीं 40 लोकसभा सीटों में से एक भी तेली जाति को नहीं मिली है।
जाति आधारित गणना के मुताबिक, तेली समाज की सरकारी सेवा, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भागीदारी न के बराबर है। समाज की स्थितियों को लेकर हुंकार भरी जाएगी। अन्य राज्यों की तरह तेली घानी बोर्ड के गठन, व्यावसायिक आयोग के गठन के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव में सभी राजनैतिक दलों से कम से कम 10-10 टिकट तेली समाज को देने की मांग होगी। प्रदेश उपाध्यक्ष साहू भूपाल भारती ने कहा कि रैली की तैयारी को लेकर अध्यक्ष रणविजय साहू जिलों का दौरा कर रहे है। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संजय साव, कोषाध्यक्ष खा गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, रैली संयोजक विमल किशोर बिट्टू, राष्ट्रीय कार्यकारी युवा अध्यक्ष मंजीत आनंद साहू, छात्र विंग के अध्यक्ष कुंदन गुप्ता, अशोक साह अमन, डॉ. मंटू, राजीव रंजन उपस्थित रहे।