प्रादेशिक साहू वैश्य समाज भोपाल समिति (म. प्र. साहू समाज ) संयुक्त युवक-युवती राष्ट्रीय महा परिचय सम्मेलन सहयोगी प्रायोजक साहू मित्र मण्डल / साहू राठौर विकास मंच / साहू समाज इन्दौर परिचय सम्मेलन आयोजन तिथि 23 मार्च 2025 आयोजन स्थल-गुरु अमरदास हॉल, चोईथराम हॉस्पिटल के पास, इन्दौर फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2025.
बायोडाटा फार्म हेतु निर्देश
* फार्म स्पष्ट शब्दों में, बिना काँट-छाँट के पूरा भरा जावे। गलत जानकारी के लिये प्रतिभागी स्वयं उत्तरदायी होगा। फोटो चिपकाएं।
* बायोडेटा प्रकाशन के लिए पंजीयन सहयोग राशि पत्रिका सहित रूपये 800/- रहेगा ।
* एडवांस पत्रिका की बुकिंग करने पर सहयोग राशि रूपये 800/- देय होगा ।
* युवक की आयु 21 वर्ष एवं युवती की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।
* विवाह संबंध हेतु युवक/युवती एवं उसके परिवार के बारे में विस्तृत जानकारी अपने सूत्रों से स्वयं ही प्राप्त करें ।
* परिचय हेतु प्रतिभागी, सम्मेलन प्रारंभ होने के पहले, अपना पंजीयन जरूर करा लेवें एवं रजिस्ट्रेशन नं. प्राप्त कर लें ।
* सबसे अच्छा परिचय देने वाले प्रत्येक युवक एवं युवती को पुरूस्कृत किया जावेगा