सागर: साहू समाज बड़ा बाजार ट्रस्ट द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती का भव्य आयोजन सरस्वती गार्डन में किया गया। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों श्रद्धालु एकत्रित हुए और बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक हीरा सिंह राजपूत, पारुल साहू, मुकुल पुरोहित, कमलेश साहू और महेश साहू उपस्थित रहे। अपने संबोधन में हीरा सिंह राजपूत ने साहू समाज की कर्मठता और सहयोग भावना की सराहना करते हुए कहा कि समाज को एकजुट रहकर अपने उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने निशुल्क सामूहिक विवाह आयोजन की भी घोषणा की, जिसमें ट्रस्ट द्वारा संपूर्ण खर्च वहन किया जाएगा।
कमलेश गढ़ाकोटा ने साहू समाज की एकता और इस आयोजन में उमड़ी भारी भीड़ की सराहना करते हुए कहा कि यदि इसी तरह समाज संगठित होकर कार्य करता रहेगा तो इसकी गूंज सत्ता के गलियारों तक पहुंचेगी। पारुल साहू ने विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी को सराहा और कहा कि जब महिलाएं संगठित होती हैं, तो वह दुर्गा शक्ति का रूप धारण कर लेती हैं। उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ने और समाज में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
मुकुल पुरोहित ने भी समाज के सामूहिक विवाह आयोजन में सहयोग देने की बात कही। वहीं, कमलेश साहू और महेश साहू ने तन, मन और धन से समाज की सेवा का संकल्प लिया। उन्होंने घोषणा की कि विवाह में कितने भी जोड़े हों, उनके विवाह का संपूर्ण खर्च बड़ा बाजार साहू समाज ट्रस्ट उठाएगा और यह कार्यक्रम पूरी तरह निशुल्क होगा।
इस भव्य आयोजन के दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया। इसके अलावा, शिक्षकों का सम्मान किया गया और मेधावी छात्रों को भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में वाहन रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें समाज के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन बांके बिहारी जी और मां कर्मा देवी की आरती के साथ हुआ। इसके बाद ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष बालाजी, सचिव शैलेंद्र साहू और बलराम साहू ने सभी समाज बंधुओं और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन में बेनी साहू, सुशील साहू, राजू बाबा, अशोक चकिया (पार्षद), महिला मंडल अध्यक्ष संध्या साहू, अनीता साहू, रोहिणी, बृजेश, अरविंद, अमित, सुनील, रेता राहुल (फोटोग्राफर), शालू वेल्डिंग, रवि मेडिकल, संदीप साहू (भूतेश्वर), संदीप जनरल स्टोर, प्रदीप, अरुण चकिया, राकेश (आस्था पापड़), पंकज (बलिदान परिधान), मन्नू खंजरी, दिलीप, मनोज सहित कई गणमान्य नागरिकों और समाजसेवियों ने सहयोग प्रदान किया।
यह भव्य आयोजन साहू समाज की एकता, संस्कृति और सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण बना और समाज के उत्थान के लिए प्रेरणा का स्रोत साबित हुआ।