सिलवानी: साहू समाज द्वारा मंगलवार को अपनी आराध्य देवी मां कर्मा की जयंती नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नगर स्थित साहू समाज धर्मशाला में विधिवत पूजन और पाठ का आयोजन किया गया। इसके पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
मुख्य कार्यक्रम नगर के रायल मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया, जहां मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि साहू समाज एक मेहनतकश और व्यापारिक समाज है, जिसने अपनी कर्मठता और लगन के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने समाज को मां कर्मा देवी के दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम ने कहा कि साहू समाज ने सदैव स्वरोजगार को बढ़ावा दिया है, जिससे समाज के लोग आत्मनिर्भर बन सके हैं। वहीं, भाजपा नेता विभोर नायक ने कहा कि साहू समाज हमेशा से जागरूक और समृद्ध रहा है, और यह गर्व की बात है कि इसी समाज का एक व्यक्ति आज देश का नेतृत्व कर रहा है।
कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य नागरिक, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।