जबलपुर: साहू समाज की आराध्य देवी माँ कर्मा देवी का जन्मोत्सव साहू युवा संस्था के नेतृत्व में मानस भवन, राइट टाउन में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर भक्त शिरोमणि माता कर्मा की पूजा-अर्चना कर उनके तैलचित्र का अभिषेक किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविकरण साहू (अध्यक्ष, तेलीघानी बोर्ड, मध्यप्रदेश शासन) ने माँ कर्मा देवी के जीवन और उनके द्वारा दिए गए संदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "माँ कर्मा का जीवन न केवल साहू समाज के लिए, बल्कि संपूर्ण मानवता और हिंदू धर्मप्रेमियों के लिए प्रेरणादायक है।" उन्होंने यह भी कहा कि माँ कर्मा के विचारों में सामाजिक समरसता और जातिप्रथा को खत्म करने का गूढ़ रहस्य छिपा है, जिसे अपनाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. दीपक साहू (चिकित्सक) ने समाज में सामाजिक जागरूकता लाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश और जबलपुर में भी साहू समाज को सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। यह तभी संभव होगा जब समाज के भीतर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाया जाए।
कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। दूसरे सत्र में साहू समाज के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों में विशेष उत्साह देखा गया। वहीं, समाज की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य और गायन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन दीपक साहू और पप्पी सहयोगी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन संरक्षक योगेंद्र साहू ने किया। महिला शक्ति की ओर से श्रीती श्रद्धा साहू और रानी दिलीप साहू ने सभी का धन्यवाद अदा किया।
संस्था के पदाधिकारियों ने घोषणा की कि निकट भविष्य में सामाजिक कार्यों के लिए भूमि क्रय की जाएगी, जिससे समाज के विकास को और गति मिलेगी।
इस अवसर पर राधेश्याम साहू, श्रीमती रजनी कैलाश साहू, अरुणा साहू, सुधीर साहू, राजकुमार साहू, नम्रता साहू, कृष्ण कुमार साहू, विनय साहू, राजेश साहू, स्वप्निल साहू, नीलेश साहू सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
समरसता संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन का विशेष रूप से सम्मान किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम में साहू समाज की एकता, भक्ति और उत्साह की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली।