धार। मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा जिला धार के तत्वावधान में साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जी का 1009वां जन्मोत्सव बदनावर के वैष्णव मांगलिक भवन, पेटलावद रोड पर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष श्री भेरूलाल साहू एवं महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती लतिका साहू द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मां कर्मा देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन एवं महाआरती की गई, जिसमें समाज के सैकड़ों स्वजातीय बंधु एवं मातृशक्ति ने भाग लिया। कार्यक्रम में सभी उपस्थित जनों को महाप्रसाद स्वरूप खिचड़ी और मिठाई वितरित की गई।
कलश यात्रा और सांस्कृतिक आयोजन
समाज की महिलाओं ने धार्मिक परंपरा के अनुसार राधाकृष्ण गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने गरबा नृत्य किया और युवतियों ने नृत्य कर अपनी खुशी प्रकट की। इसके पश्चात सभी समाज बंधुओं ने सहभोज में भाग लिया, जबकि महिलाओं ने एकादशी उपवास के तहत फरियाली खिचड़ी का आनंद लिया।
सम्मान समारोह और सामाजिक एकता पर बल
मंचीय कार्यक्रम में नव-नियुक्त जिलाध्यक्षों का समाजजनों द्वारा हार माला पहनाकर स्वागत किया गया। पूर्व युवा जिलाध्यक्ष श्री बादल साहू ने स्वागत भाषण दिया। जिलाध्यक्ष श्री भेरूलाल साहू ने अपने संबोधन में समाज को संगठित रहने और निःस्वार्थ भाव से सेवा करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि समाज के सभी सदस्यों को एकजुट कर, आपसी मतभेदों को भुलाकर संगठन को सशक्त बनाना आवश्यक है।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राकेश साहू ने अपने उद्बोधन में सामाजिक एकता को बल देने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज की सच्ची शक्ति उसकी एकजुटता में है और हर व्यक्ति का सम्मान किया जाना चाहिए।
महिला सशक्तिकरण और संगठन की भूमिका
प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती निकिता साहू ने कहा कि समाज और संगठन में राजनीति का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। संगठन हमें एक मंच देता है, जिसके माध्यम से हम एकजुट होकर समाज सेवा कर सकते हैं। उन्होंने समाज की महिलाओं को संगठित रहने और आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया।
महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती लतिका साहू ने कहा कि हमें सामाजिक कार्यक्रमों में अपने बच्चों को भी शामिल करना चाहिए ताकि वे हमारी परंपराओं और संस्कारों को समझ सकें। उन्होंने सामाजिक और धार्मिक आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने का आग्रह किया।
संगठन और समाज सेवा में योगदान
इस सफल आयोजन में श्री दिनेश जी साहू बिड़वाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली और मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी भेरूलाल जी साहू बिजूर, राकेश साहू धार, दिनेश जी साहू बिड़वाल, विजय जी साहू, निरंजन (छोटू) साहू, संतोष जी साहू, लक्ष्मीनारायण (राजू) साहू, गणेश साहू राजोद, मुकेश जी साहू कानवन, नीलेश साहू, हर्षित साहू, रुद्र जी साहू धार सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विपिन साहू और महेंद्र साहू ने आभार व्यक्त किया।