उज्जैन में सकल पंच साहू समाज द्वारा कार्तिक चौक स्थित धर्मशाला में भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी का 1009वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर नगर पालिका निगम ने मां कर्मा देवी के सम्मान में एक मार्ग का नामकरण किया।
मुख्य अतिथि नगर पालिका निगम की वार्ड पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी एवं विशेष अतिथि भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक जानकीलाल साहू (इंदौर) तथा राष्ट्रीय सचिव श्री कैलाश चंद्र बिजाले (इंदौर) की उपस्थिति में यह भव्य आयोजन हुआ।
अतिथियों का स्वागत उज्जैन साहू समाज के अध्यक्ष श्री महेश साहू द्वारा शाल, श्रीफल एवं रुपटे भेंट कर किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन, महिला एवं पुरुष सदस्यों ने एक भव्य शोभायात्रा निकालकर मां कर्मा देवी मार्ग नामकरण समारोह को ऐतिहासिक बनाया।
मध्यप्रदेश शासन एवं नगर पालिका निगम उज्जैन ने मां कर्मा देवी के जन्मोत्सव पर "मां कर्मा देवी मार्ग" का नामकरण कर समाज को एक गौरवशाली भेंट दी। मुख्य अतिथि श्रीमती माया त्रिवेदी ने नारियल अर्पण कर एवं माल्यार्पण कर इस नामकरण को विधिवत जनता को समर्पित किया।
धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्षद श्रीमती माया त्रिवेदी ने समाज से आग्रह किया कि धर्मशाला को गेस्ट हाउस के रूप में विकसित किया जाए। इसके लिए सरकार से दो बीघा भूमि प्राप्त करने या खरीदने का प्रस्ताव दिया गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाज के इस प्रयास में वह पूरा सहयोग करेंगी। साथ ही, उन्होंने समाज की नौकरीपेशा महिलाओं से कम से कम ₹5000 की सहयोग राशि देने की अपील की, जिसमें 12 महिलाओं ने सहमति जताई।
इसके साथ ही, उन्होंने आगामी नगर पालिका निगम चुनाव में साहू समाज के दो पार्षद निर्वाचित कराने के लिए पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव श्री कैलाश चंद्र बिजाले ने मां कर्मा देवी मार्ग पर स्थायी शिलालेख पत्थर स्थापित करने की मांग रखी, जिसे पार्षद महोदया ने स्वीकृति प्रदान की।
इस कार्यक्रम में महिदपुर एवं इंदौर से पधारे समाज के प्रतिष्ठित सदस्य श्री कालूराम साहू, श्री जमनालाल साहू (पपीता वाले), श्री चेन सिंह साहू, श्री हरि ओम साहू, श्री मनु शंकर साहू, श्री कमलेश साहू सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित जनों ने सहभोज का आनंद लिया, जिसमें विशेष सहयोग श्री मुरारीलाल साहू द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अरेण्यमधुप साहू ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री ओमप्रकाश साहू (उज्जैन) द्वारा किया गया।
यह आयोजन साहू समाज की एकता, सामाजिक समर्पण और सांस्कृतिक विरासत को मजबूती देने वाला साबित हुआ।