मुलताई: नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मां कर्मा जयंती के अवसर पर जन्मी कन्याओं को चांदी के आभूषण भेंट कर उनका स्वागत किया गया। जिस तरह भक्त शिरोमणि माता कर्मा के जन्म पर उनके पिता रामशाह ने कन्या पूजन कर पूरे गाँव में मिठाई बांटी थी, उसी परंपरा को आज मुलताई के सरकारी अस्पताल में जीवंत किया गया।
इस खास अवसर पर अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली और युवा साहू समाज सेवा संगठन, जिला बैतूल के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू ने नवजात कन्याओं को चांदी के आभूषण उपहार स्वरूप भेंट किए। वहीं, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेश नायक ने सोमवार को जन्मी कन्याओं को नगद राशि उपहार में दी, उन्हें चुनरी ओढ़ाई गई और गुलाब की पंखुड़ियों के साथ कन्या पूजन किया गया।
कार्यक्रम में कन्याओं की माताओं को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रहलाद साहू ने घोषणा की कि वर्ष 2025 को "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान के रूप में मनाया जाएगा और समाज की हर बेटी की सहायता के लिए संगठन तत्पर रहेगा। महेश नायक ने बताया कि बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है।
गोपाल साहू ने बताया कि माता कर्मा के जन्म माह को ध्यान में रखते हुए मई माह में जन्मी सभी साहू समाज की कन्याओं और उनकी माताओं को 18 मई को समाज के रजत जयंती समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर कुछ विशेष उपहार भी दिए गए:
श्रीमती प्रिया देवेंद्र साबले (करजगांव) – चांदी की चैन व लॉकेट
रीना विजय काकोटे (गाडरा) – चांदी की चैन व लॉकेट
पिंकी जिकरू उइके (उमनबेहरा) – चांदी की चैन व लॉकेट
सोनम अशोक बिसेंद्रे (रैयतवाड़ी) – चांदी की पायल
एक नवजात जुड़वा पुत्र को – चांदी की चैन व लॉकेट
कार्यक्रम में साहू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे और समाज में बेटियों के सम्मान को बढ़ावा देने के लिए इस पहल की सराहना की।