भोपाल में राम मीणा राधा कृष्णा साहू समाज समिति द्वारा बरखेड़ी के राधा कृष्ण मंदिर से एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें माता कर्मा जी को रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया। यह अद्भुत दृश्य था जब रथ के साथ लगभग तीन किलोमीटर तक नगर की सड़कों पर उत्साह और भक्ति का संगम देखने को मिला। जगह-जगह समाजसेवियों ने पुष्प वर्षा कर माता कर्मा जी का भव्य स्वागत किया और जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
प्रभात फेरी में महिलाओं और पुरुषों ने आकर्षक परिधानों में सज-धजकर डीजे और बैंड बाजे की धुन पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। रास्ते में स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी, जिसने इस उत्सव को और भी यादगार बना दिया। संरक्षक मंडल के संयोजक तेली पुरुषोत्तम गुप्ता एडवोकेट के मार्गदर्शन और कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष प्रवीण साहू, महिला अध्यक्ष संगीता साहू और उनकी पूरी टीम के अथक प्रयासों से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस भव्य उत्सव में समाज के प्रमुख नेताओं और सदस्यों जैसे हरिप्रसाद साहू, छोटेलाल साहू, हेमराज साहू क्रांतिकारी, महेश साहू हेपी, डॉ. हेमराज साहू, राजेश गुप्ता, सुरेश साहू, डालचंद साहू, प्रकाश सेठ, हरिशंकर साहू, जीवनलाल साहू और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल जिला साहू समाज के अध्यक्ष रविंद्र साहू (झूमरवाला), राष्ट्रीय साहू राठौर महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ओमकार साहू, महामंत्री चंद्र मोहन साहू और अन्य सम्मानित अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति से समारोह को गरिमामय बनाया।
महिला मंडल की बहनों जैसे ग्यारसी साहू, सरोज साहू, आशा साहू, विद्या साहू, मंजू साहू, सीमा साहू, अर्चना साहू, सुनीता साहू और अन्य ने भी उत्साह के साथ योगदान दिया। इस कार्यक्रम में भोपाल शहर की विभिन्न इकाइयों और समाज के अन्य वर्गों की मातृशक्ति व भाइयों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रभात फेरी का समापन माता कर्मा जी की खिचड़ी प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसने सभी के मन को तृप्त कर दिया। अंत में, इकाई अध्यक्ष प्रवीण साहू ने सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया और माता कर्मा जी की जयंती को सफल बनाने के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। यह दिन साहू समाज के लिए एकता, भक्ति और उत्सव का प्रतीक बन गया!