उमरिया: प्रदेश सरकार के तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू ने ग्राम चिल्हारी में आम जनता से मुलाकात कर केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविकरण साहू ने बताया कि –
✅ प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीणों को पक्की छत मिली है।
✅ पीएम किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है।
✅ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर माह ₹1250 की आर्थिक सहायता उनके बैंक खातों में जमा की जा रही है, जिससे वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी कर रही हैं।
इस कार्यक्रम में मानपुर विधानसभा की विधायक सुश्री मीणा सिंह ने भी शिरकत की और दूर-दराज से आए साहू समाज के लोगों का स्वागत किया। उन्होंने समाज के लिए ₹55 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की बड़ी सौगात देने की घोषणा की, जिससे समाज के लोग एकजुट होकर अपनी गतिविधियों का संचालन कर सकेंगे।
इस मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक और समाजसेवी उपस्थित रहे, जिनमें –
कान्हा चतुर्वेदी, मौजीलील चौधरी, विकास श्रीवास्तव, दिनेश कोल, भागवत द्विवेदी, शुभम त्रिपाठी, अंकित पयासी, रामप्रसाद साहू, ग्राम पटेहरा टैमनलाल साहू, रामदीन साहू, श्रीमती रमेशिया रामकृपाल साहू, श्री राम भवन साहू, दीपक साहू, संतोष साहू, रामनरेश साहू, पूनम साहू, होशियार साहू, राम अवतार साहू, अन्नपूर्णा सोनी, नत्यू काछी, मुन्ना चौधरी, रंजन चतुर्वेदी, विनय चतुर्वेदी, चंदिका पटेल
इस अवसर पर ग्रामीणों की भारी उपस्थिति देखी गई, जिन्होंने सरकार की इन योजनाओं की सराहना की और समाज के लिए सामुदायिक भवन की घोषणा का स्वागत किया।