रायपुर (छत्तीसगढ़)। नया सवेरा जनकल्याण समिति (साहू समाज छत्तीसगढ़ इकाई) द्वारा डुमरतराई स्थित श्री राम थोक सब्जी मंडी में संत शिरोमणी भक्तिनी कर्मा माता की जयंती भव्य तरीके से मनाई गई। इस पावन अवसर पर समिति ने विशाल अन्न भंडारे का आयोजन किया, जहां हजारों भक्तों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण कर माता के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्यों सुरजीत साहू, राजा निर्मलकर, चेतन साहू, सुशील साहू, अमित गुप्ता साई, भरत साहू, शंकर बाग, लखू भाई, कनू भाई, सुरेश भाई, दिनेश साहू, सेवक भाई, शशि भाई, हरीश साहू, लालू भाई आदि का विशेष योगदान रहा। समिति के इन समर्पित सदस्यों ने अपनी मेहनत और सामूहिक प्रयासों से इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।
माता कर्मा जी के प्रति युवाओं के उत्साह को देखते हुए इस अवसर पर एक भव्य मोटरसाइकिल रैली भी आयोजित की गई। समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लेकर अपनी आस्था और जोश का प्रदर्शन किया। यह रैली न केवल धार्मिक उत्साह का प्रतीक थी, बल्कि इसने सामाजिक एकता और भाईचारे का भी संदेश दिया।
इस आयोजन के माध्यम से नया सवेरा जनकल्याण समिति ने न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत किया, बल्कि सामाजिक सद्भाव और सेवाभाव को भी बढ़ावा दिया। समिति के प्रयासों की सभी ने सराहना करते हुए इस तरह के सामूहिक आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने की अपेक्षा व्यक्त की।
इस प्रकार, भक्तिनी कर्मा माता की जयंती का यह उत्सव श्रद्धा, उल्लास और समाजिक एकजुटता का अद्भुत उदाहरण बनकर सामने आया।