राठौर तेलियान साहू समाज वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में आज दिनांक 30 मार्च 2023 को मां कर्मा माता जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ संरक्षकों द्वारा मां कर्मा माता के सामने दीप प्रज्वलन एवं पुष्प माला पहनाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की एवं सभी समाज बंधुओ ने मां कर्मा माता के समक्ष पुष्प अर्पित किए और जिला प्रवक्ता योगेश कुमार साहू ने मां कर्मा बाई की जीवनी के बारे में बताया तत्पश्चात कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई जिसमें बैठक में उपस्थित समाज बंधुओ ने अपने-अपने स्तर पर समाज से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर सुझाव दिए एवं समाज की निस्वार्थ सेवा करने समाज में सब का सहयोग करने एवं समाज के सभी व्यक्तियों के विकास की बात की गई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय सभी के सुझावों से लिए गए जो निम्न है।
1. समाज से संबंधित सूचना के लिए व्हाट्सएप मैसेज को प्राथमिकता देवें।
2. महिला कार्यकारिणी अपनी सक्रियता बढ़ाएं व सामाजिक में कार्य करें।
3. छात्रावास जमीन आवंटन से संबंधित धनराशि अधिकतर समाज बंधुओ ने जमा करवा दी है लेकिन कुछ बंधुओ की बाकी है उसे भी जमा करने की कृपा करें।
4. भविष्य में होली मिलन समारोह व कर्मा माता जयंती महोत्सव भव्य रूप में मनाई जाए।
5. वर्ष में एक बार सकल 84 की मीटिंग करने का प्रस्ताव लिया गया।
6. कार्यकारिणी की अगली मीटिंग जून माह में होगी।
7. सवाई माधोपुर जिले के अधिक से अधिक समाजबंधु इस ग्रुप से जुड़ने की कृपा करें।
बैठक की अध्यक्षता श्रीमान योगेश जी साहू (मसाला वाले) जिला अध्यक्ष साहू समाज ने की एवं बैठक में उपस्थित सदस्य कार्यकारिणी के महामंत्री श्री शंकर लाल जी BSNL, कोषाध्यक्ष श्री हरीश कुमार जी हाउसिंग बोर्ड, श्री कजोड़ जी खाट वाले, श्री ताराचंद जी PTI श्री तेजमल जी सुनारी वाले, श्री रमाशंकर जी मिस्त्री, श्री श्याम लाल जी सुजेडिया, श्री राजेंद्र जी धूुमड़ फार्मासिस्ट, श्री रामदयाल जी आलनपुर, श्री मनीष जी आलनपुर, श्री विकास जी आलनपुर, श्री गिरिराज जी धूुमड़ सांख्यिकी विभाग, श्री प्रमोद जी धूुमड़, श्री विष्णु जी सुजेडिया श्री राम होटल, श्री लक्ष्मी नारायण जी सुजेडिया, सोहनलाल जी सुजेडिया, श्री कमलेश जी धूुमड़, श्री महेंद्र कुमार व्याख्याता, श्री देवनारायण जी लिंडवाल, श्री शंकरलाल जी धूुमड़, श्री जगदीश जी टेलर, श्री शंकर लाल जी प्रधानाचार्य, श्री नरेश जी लिड़वाल UIT, श्री अंजनीप्रकाश जी आलनपुर, श्री गोविंद राम आर्य चार्टड अकाउंटेड, श्री महेश की पतंग वाले, श्री रामअवतार जी सुजेडिया (गीता प्रिंटिंग प्रेस), योगेश साहू खेरदा एवं कई गणमान्य समाजबंधु उपस्थित रहे।