मध्यप्रदेश उमारिया में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई मां कर्मा देवी की 1009 वीं जयंती

      मध्यप्रदेश उमारिया (चंदिया ) ।  तेली पिछड़ा वैश्य महासभा ट्रस्ट के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन 29 मार्च 2025 को चंदिया जिला उमरिया में किया गया जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिवकरण साहू संयोजक सुरेश साहू के नेतृत्व में समस्त चंदिया उमरिया के सामाजिक पदाधिकारी एवं समाजसेवियों की एकजुटता एवं लग्नशील मेहनत से कार्यक्रम सफल रहा शोभा यात्रा के दौरान काफी संख्या में उपस्थिति रही माता बहने जमकर मां कर्मा के संगीत के साथ नृत्य करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं मां कर्मा की शोभायात्रा देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए एवं गली चौराहों में जलपान की व्यवस्था और अपने-अपने घरों की छतों से पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा को सफल बनाया.

Grand Celebrations Mark 1009th Jayanti of Maa Karma Devi in Umaria MP

     कार्यक्रम में उपस्थित हुए मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक शिवनारायण सिंह विधानसभा बांधवगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश द्विवेदी तेली पिछड़ा बेस्ट महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण शाहवाल राष्ट्रीय महामंत्री अखिलेश साहू मध्य प्रदेश के अध्यक्ष हरिशंकर साहू महामंत्री कमलेश नायक कोषाध्यक्ष गुड्डा भाटिया प्रदेश मीडिया प्रभारी लखन साहू एवं रीवा संभाग के अध्यक्ष बृजेश साहू पन्ना जिला अध्यक्ष काशीराम साहू एवं चंदिया जिला उमरिया के आसपास से आए हुए समस्त सजाती साथियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित हुए माता बहने एवं समस्त मां कर्मा के भक्तों की उपस्थिति में भव्य शोभायात्रा एवं मंदिर का भूमि पूजन विधायक शिव नारायण सिंह की मौजूदगी में किया गया आपको बता दें की प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर साहू जी के आवाहन पर श्री शाहू ने विधायक के समक्ष एक प्रस्ताव रखा मा कर्मा के भक्तों को सार्वजनिक कार्यक्रम हेतु आवश्यक राशि देने की घोषणा की जाए जिसमें भूमि पूजन के साथ-साथ विधायक शिवनारायण सिंह ने सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपए देने की घोषणा की समस्त साहू समाज मध्य प्रदेश की ओर से प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर साहू ने विधायक शिवना सिंह का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया एवं सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने साहू समाज को एक अपना पारिवारिक संबंध बताया एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री द्विवेदी जी ने संबोधित करते हुए मां कर्मा के इतिहास पर विस्तार से वर्णन किया एवं आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया शिवम समस्त अतिथियों के स्वागत के लिए बेटी चंचल साहू ने मंच से एक स्वागत गीत प्रस्तुत किया जिसकी उपस्थित समस्त मा कर्मा के भक्तों ने जमकर तारीफ एवं प्रशंसा की एवं अतिथियों ने बेटी चंचल को मंच से कुछ नगद राशि देकर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की

दिनांक 17-04-2025 20:20:29
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in