लाखेरी । तैली समाज के प्रदेश प्रतिनिधि सोनू साहू जाड़ला के नेतृत्व में लाखेरी में समाज के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों एवं संगठनों की एक विशेष बैठक रखी। जिसमें सरकार की ओर से करवाई जा रही जातीय जनगणना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं ने एक मत से जातीय जनगणना को सामाजिक न्याय और समान प्रतिनिधित्व की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया। सभी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि जातीय जनगणना से समाज की वास्तविक जनसंख्या, सामाजिक और आर्थिक स्थिति का सटीक आंकलन होगा, जिससे आगे चलकर समाज को उसके जनसंख्या अनुपात में प्रतिनिधित्व व सरकारी योजनाओं भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी। प्रदेश प्रतिनिधि सोनू साहू जाड़ला ने कहा कि जातीय जनगणना एक ऐतिहासिक अवसर है, जिससे समाज अपनी स्थिति को आंकड़ों के रूप में प्रस्तुत कर सकेगा। इससे राजनीतिक दलों को भी समाज की संख्या के अनुसार प्रतिनिधित्व देना होगा और हमें अपने अधिकारों की प्राप्ति की दिशा में मजबूती मिलेगी।
सभी लोगों को इस जनगणना में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज स्तर पर जागृति अभियान चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग जातीय जनगणना में भाग लें और कोई भी समाज बुनियादी अधिकारों से वंचित न रहे। तैली समाज राजस्थान ने समस्त समाजजन इस महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया में अपना सहयोग और सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है।