लखीसराय। शहर के कबैया रोड स्थित शिवम मैरेज हॉल में भामाशाह जयंती समारोह के उपलक्ष्य में साहू समाज के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड राज्य के धनबाद लोकसभा सांसद दुल्लु महतो, भामाशाह विचारमंच के प्रदेश अध्यक्ष नरेश साव, ऑल इंडिया तेली महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश नंदन, जदयू के प्रदेश महासचिव कंचन गुप्ता, विनोद गुप्ता मंच पर मौजूद थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये धनबाद लोकसभा सांसद दुल्लु महतो ने कहा कि तैलिक साहू समाज अपने पूर्वजो का सम्मान किया और अपने इतिहास को याद किया उन्होंने कहा की जब देश के महापुरुष गुलामी से आजादी के लिये लड़ाई लड़ रहे थे। उस समय दानवीर भामाशाह ने अपने सारे संपत्ति को दान कर दिया था। उन्होंने कहा की तेली समाज को जिस कार्य के जिम्मेदारी दी जाती है चाहे वह धार्मिक, सामाजिक या राजनीतिक क्षेत्र हो उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाता है। उन्होने दानवीर भामाशाह के लक्ष्य कदम पर चलने का तेली समाज से आह्वान किया। इस अवसर पर सांसद ने बीटेक की कंप्यूटर इंजीनियर साक्षी कुमारी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल एक दर्जन प्रतिभाओं को सम्मानित किया। वही भामाशाह विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरेश साव ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार का सरहना करते हुये कहा की तेली जाती को अतिपिछड़ा मे शामिल करने जो मुख्यमंत्री ने कार्य किया उसके लिये तेली समाज ऋणी हैं। उन्होने मंच से साहू समाज के लोगो से आह्वान करते हुये कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में साहू समाज के एक एक वोट एनडीए को देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नितीश कुमार के हाथों को मजबूत करें।
इस मौके पर तेली महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश नंदन ने कहा कि अब तलवार से लड़ने का युग नहीं है। अब कलम और संख्या बल से लोकतंत्र की लड़ाई लड़ी जा रही है। ऐसे में भामाशाह के वंशज पीछे नहीं रहने वाले हैं। मई महीने में बापू सभागार में हम सब अपनी चट्टानी एकता का उदाहरण पेश करेंगे। भामाशाह शूरवीर, दानवीर और धर्मवीर थे। वे हिंदुत्व के सच्चे योद्धा थे। समारोह में जदयू के प्रदेश महासचिव कंचन गुप्ता ने कहा कि आयोजन को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है। इससे स्पष्ट हैं की अब तेली समाज की महिला भी पूरी तरह जागरूक हो गई उन्होने कहा की राजनितिक क्षेत्र हो या समाजिक क्षेत्र दानवीर भामाशाह की वंशज हर लड़ाई में आगे रहेगी। उन्होंने कहा की साहू समाज वह ताकत है कि वह किसी भी सरकार को बदल सकता है। उन्होंने कार्यक्रम की सरहाना करते हुये सभी साहू समाज के लोगो को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में राजेश कुमार, मनोज कुमार साव, लक्ष्मण साव, मंजू स्नेही, ओमप्रकाश साह, अनिल शाह, रूपेश कुमार, उमेश साव, गोपी व कुमार साव, राजेश जी, रामचंद साव, पप्पू, नंदन मुखिया सहित तेली समुदाय के लोग मौजूद थे।