डूंगरपुर । वागड़ आंचल तेली समाज राजस्थान नवयुवक मंडल के तत्वावधान में गुजरात के नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर, देहगांव में होली स्नेह मिलन एवं समाज सुधार बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज सुधार को लेकर कई महत्वपूर्ण और कड़े निर्णय लिए गए।
समारोह में मुख्य अतिथि वागड़ तेली समाज अध्यक्ष देवीलाल बातरा (साबला ) थे, जबकि विशिष्ट अतिथि नवयुवक मंडल अध्यक्ष रवींद्र घटकनिया (नदोड़), जगदीश रायकी और संजय जोगीवाड़ा रहे। बैठक की अध्यक्षता हेमराज माल ने की। समाज के वरिष्ठजनों ने युवाओं को जागरूक करने की जरूरत पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन देने के लिए बुजुर्गों और परिवारजनों को आगे आना होगा। साथ ही, समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और गरीब परिवारों को सहयोग देकर आगे लाने की बात भी कही गई। बैठक में समाज सुधार को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। प्री-वेडिंग फोटोग्राफी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया। विवाहित महिलाओं के लिए सामाजिक कार्यक्रमों में साड़ी पहनना अनिवार्य किया गया। विवाह विच्छेद (तलाक) के लिए न्यूनतम दो साल का समय अनिवार्य होगा। कपड़ा प्रथा पर पूरी तरह रोक लगाई गई। नियमों का उल्लंघन करने पर दंड का प्रावधान होगा। समाज के नियमों के विरुद्ध कार्य करने वाले परिवारों का सामाजिक बहिष्कार ( पत्रिका व्यवहार बंद ) किया जाएगा। कन्या पक्ष से धनराशि की मांग पर प्रतिबंध लगाया गया। असक्षम परिवारों के लिए सामूहिक विवाह का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रत्येक गांव से 2-3 जागरूक युवाओं को कमेटी में शामिल करसमाज सुधार की दिशा में सक्रिय भूमिका दी जाएगी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समाज के नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा और समाज को एक नई दिशा देने के लिए युवा शक्ति को सक्रिय किया जाएगा।