लखनऊ: भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा, उत्तर प्रदेश ने रविवार को लखनऊ के कैसरबाग स्थित गांधी भवन सभागार (कारण भाई सभागार) में अपनी प्रांतीय बैठक का आयोजन किया। यह बैठक तेली समाज के सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी और इसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता अम्बेडकर नगर से पधारे श्री राजमणि साहू, प्रदेश अध्यक्ष (राजनीतिक प्रकोष्ठ) ने की। मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के संरक्षक श्री तेज बहादुर गुप्ता (बनारस) की उपस्थिति ने इस अवसर को और अधिक गरिमामय बनाया।
श्री तेज बहादुर गुप्ता ने अपने प्रेरक संबोधन में तेली समाज की राजनीतिक भागीदारी को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज को अपने हक और सम्मान के लिए अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों को चुनना होगा। उन्होंने समाज के युवाओं, महिलाओं, और बुजुर्गों से एकजुट होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और सामुदायिक विकास के लिए कार्य करने का आह्वान किया। उनके शब्दों ने उपस्थित कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का संचार किया।
बैठक का संचालन उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य और युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री रमाशंकर साहू (एडवोकेट) ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में समाज के लोगों से जागरूकता और सक्रियता के साथ काम करने की अपील की। श्री रमाशंकर साहू ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से 47 सीटें ऐसी हैं, जहाँ तेली समाज की आबादी महत्वपूर्ण है। इन क्षेत्रों में यदि समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला, तो तेली समाज अपने बैनर तले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरेगा। उन्होंने यह भी कहा कि समाज अब अपनी राजनीतिक ताकत को संगठित करने और स्थानीय निकायों में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इस प्रांतीय बैठक में संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें शामिल थे: श्री संपूर्णानंद गुप्ता (प्रदेश महामंत्री, देवरिया), श्रीमती अर्चना साहू (महिला प्रदेश अध्यक्ष, लखनऊ), श्री मनोज कुमार साहू (प्रदेश संयोजक, अधिवक्ता प्रकोष्ठ, बहराइच), डॉ. सुमन साहू (प्रदेश महिला प्रभारी, प्रतापगढ़), श्री मोहनलाल गुप्ता (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, लखनऊ), श्री अरुण साहू (जिला अध्यक्ष, लखनऊ), डॉ. बी. के. साहू (प्रदेश महामंत्री, कानपुर), श्री सुशील साहू (जिला अध्यक्ष प्रकोष्ठ), श्री धर्मेंद्र राठौर (लखीमपुर खीरी), श्री कौशल किशोर (एडवोकेट, बाराबंकी), श्री महेश प्रसाद साहू (दादू जी, वरिष्ठ समाजसेवी, लखनऊ), श्री पदमचंद साहू (राष्ट्रीय सचिव, कानपुर), श्री जगदीश प्रसाद गुप्ता (प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आजमगढ़), श्रीमती मनोरमा गुप्ता (प्रदेश महामंत्री, बलिया), श्री धर्मराज गुप्ता (जिला अध्यक्ष, बस्ती), श्री सुभाष चंद्र गुप्ता (जिला अध्यक्ष, कानपुर दक्षिण), श्री स्वास्तिक कृष्णा (जिला अध्यक्ष, कानपुर नगर), श्री विमल साहू (कानपुर), श्री पवन साहू (फतेहपुर), श्री वीरेंद्र सिंह राठौर (जिला महामंत्री, कानपुर दक्षिण), डॉ. कृष्ण मोहन गुप्ता (जिला अध्यक्ष, बलरामपुर), श्री सतीश राठौर (खैराबाद, सीतापुर), डॉ. शिव शंकर गुप्ता (अम्बेडकर नगर), और श्री संजय कुमार गुप्ता (जिला अध्यक्ष, अम्बेडकर नगर)।
इस बैठक में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समुदाय के सदस्यों ने हिस्सा लिया। सभी ने एकमत होकर संगठन को गतिशील बनाने और तेली समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने शिक्षा, रोजगार, और राजनीतिक प्रतिनिधित्व जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्य करने की रणनीति बनाई। विशेष रूप से, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में समाज की मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि तेली समाज को अपनी सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सरकारी योजनाओं का प्रभावी उपयोग करना होगा। संगठन ने समाज के युवाओं और महिलाओं को प्रोत्साहित किया कि वे संगठन के साथ मिलकर कार्य करें और समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं। यह बैठक तेली समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई, क्योंकि इसने समाज की एकता और सक्रियता को और मजबूत किया।