डॉ. नीरेंद्र साहू बने साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष: शपथग्रहण समारोह में एकता का अनुपम प्रदर्शन

     छत्तीसगढ़ के साहू समाज में एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायी क्षण आया जब डॉ. नीरेंद्र साहू को सर्वसम्मति से प्रदेशाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। राजनांदगांव के घोरदा के माटीपुत्र डॉ. नीरेंद्र साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। यह भव्य शपथग्रहण समारोह राजधानी रायपुर के टीकरापारा स्थित भामाशाह छात्रावास एवं समाज के मुख्य कार्यालय के विशाल प्रांगण में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में सामाजिक जनों की उपस्थिति ने एकता की अनुपम झलक प्रस्तुत की। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर इस समारोह को गरिमामय बनाया। उन्होंने अपने संबोधन में स्पष्ट शब्दों में कहा कि, "समाज को जोड़ना ही असली सेवा है। समाज के हर तबके को मुख्यधारा से जोड़ना आज की समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।" इस समारोह ने न केवल साहू समाज की आंतरिक एकजुटता को मजबूत किया, बल्कि युवा नेतृत्व के उदय को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रेरणा का स्रोत बना दिया।

Dr Neerendra Sahu Bane Sahu Samaj Ke Pradesh Adhyaksh Ekta Ki Jhalak in Shapath Grahan

     कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि भक्त कर्मा माता के मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना और सामूहिक आरती गायन से हुई, जो साहू समाज की धार्मिक परंपराओं का जीवंत प्रमाण था। इसके बाद आगंतुक अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय अभिनंदन किया गया। विशेष रूप से मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव और नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू का गजमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उत्साहित जनसमूह द्वारा संत शिरोमणि कर्मा माता और दानवीर भामाशाह के जयकारों से समारोह स्थल गुंजायमान हो उठा, जो समाज की सांस्कृतिक गहराई को दर्शाता था। भागवत साहू के नेतृत्व में जिलेभर से आए पदाधिकारी एवं सामाजिक जनों ने अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को और अधिक विशेष बना दिया। यह समारोह न केवल औपचारिकता का प्रतीक था, बल्कि साहू समाज की सामूहिक शक्ति और भविष्य की दिशा को परिभाषित करने वाला मंच सिद्ध हुआ।

     डॉ. नीरेंद्र साहू का निर्वाचन सर्वसम्मति से निर्विरोध हुआ, जो साहू समाज की परिपक्वता और एकजुटता का प्रमाण है। इसके अलावा, प्रदेश उपाध्यक्ष तिलकराम साहू, सत्यप्रकाश साहू, साधना साहू (उपाध्यक्ष), प्रदेश संगठन सचिव प्रदीप साहू, चंद्रवती साहू (प्रदेश संगठन सचिव), तथा बीना साहू को संयुक्त सचिव के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। यह नई कार्यकारिणी साहू समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रही है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि, "आज का यह शपथग्रहण समारोह इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।" उन्होंने नव नियुक्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता शपथ लेने पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज के वरिष्ठ जनों ने जो विश्वास डॉ. नीरेंद्र साहू और उनकी टीम पर जताया है, उसे बरकरार रखते हुए समाज को तरक्की और समृद्धि की राह पर ले जाना होगा। विशेष रूप से, समन्वय समिति का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी मध्यस्थता से ही साहू संघ के मुखिया का पद निर्विरोध निर्वाचित करने का हरसंभव प्रयास सफल हुआ। श्री साव ने प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू से अपील की कि एक परिवार की भांति सामाजिक जनों को जोड़ें, ताकि समाज के लोग धर्मांतरण जैसी चुनौतियों से बच सकें। उन्होंने टीम भावना के साथ मिलकर कार्य करने की अपेक्षा जताई, जो समाज की एकता को मजबूत करेगी।

     डॉ. नीरेंद्र साहू ने अपने आत्मीयता भरे उद्गारों में कहा कि, "समाज वरिष्ठों ने जो उत्तरदायित्व मुझे सौंपा है, उसकी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निभाया जाएगा।" उन्होंने तीन महीनों में इकाई से लेकर जिला अध्यक्ष बनाने की दिशा में काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस मौके पर सभी का आभार मानते हुए उन्होंने समाज हित में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया। पूर्व अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं अन्य आगंतुकों की उपस्थिति में अपना कार्यभार नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू को सौंपा। इस दौरान उन्होंने गमला युक्त चंदन का पौधा भेंट करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं, जो परंपरागत रूप से सौंपे जाने वाले प्रतीक के रूप में महत्वपूर्ण था। यह कार्यभार हस्तांतरण समारोह साहू समाज की सुसंस्कृत परंपराओं का प्रतीक बना।

     कार्यक्रम में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और समाज के वरिष्ठ सियान के अध्यक्षता में हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण रहा। जिला साहू संघ के संरक्षकद्वय मोतीलाल साहू, कमल किशोर साहू, अध्यक्ष भागवत साहू, महामंत्री नीलमणी साहू, उपाध्यक्षद्वय शैलेन्द्र साहू, नीरा साहू, नगर साहू संघ के अध्यक्ष कुलेश्वर साहू, नोबल साहू (कोषाध्यक्ष), विभा साहू, माधव साहू, चंदन साहू, राजेश्वरी साहू, यशवंत साहू, जयंत साहू, अंजु साहू, हेंमत साहू, महेश साहू, डॉक्टर महेश साहू, चंद्र शेखर साहू, भुनेश्वर साहू, मनोज साहू, दिनेश साहू, नीलकंठ साहू, रूपेश साहू, परदेशी राम, मंथीर साहू, हिरेन साहू, मिथलेश साहू, परदेशी साहू, पार्वती साहू, कल्पना साहू, खिलेश्वरी साहू, केशरी साहू, सुंदर साहू, भुवन साहू, द्वारका प्रसाद, इंद्र सेश साहू, योगराज साहू, लोकेश साहू, गिरधारी साहू, भावेश साहू, बेलस साहू, कोआ दास साहू, खुमान सिंह साहू, गोविंद साहू, बलीराम साहू, कौशल साहू, कृत साहू, जगमोहन साहू, पुरषोत्तम साहू, सावल दास साहू, खुमान दास साहू आदि अनेक मान्यवरों की उपस्थिति ने समारोह को और समृद्ध किया। इन सभी ने साहू समाज की प्रगति के लिए सुझाव दिए और नई टीम को समर्थन का आश्वासन दिया।

     शपथग्रहण समारोह का सफल संचालन नमित साहू ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन निर्वाचन अधिकारी रूपेश साहू ने किया। यह आयोजन साहू समाज के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक सशक्तिकरण और सांस्कृतिक संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाएगा। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के शब्दों में, यह समारोह समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने वाली यात्रा का प्रारंभ बिंदु है। साहू समाज की यह एकता न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी, और युवा पीढ़ी को सामाजिक जिम्मेदारियों की ओर प्रोत्साहित करेगी।

दिनांक 19-09-2025 13:39:13
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in