सामाजिक एकता से होती है समाज की जड़ मजबूत - प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नीरेन्द्र साहू

     कवर्धा में साहू समाज ने एकता और सामाजिक समरसता का शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश साहू संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. नीरेन्द्र साहू का उनके पहले कवर्धा आगमन पर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर जिला साहू संघ द्वारा भव्य बाइक और कार रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में युवा, महिलाएं और समाज के लोग शामिल हुए। रैली के दौरान मां कर्मा के जयकारों की गूंज पूरे शहर में सुनाई दी, जिसने सामाजिक एकजुटता और उत्साह का माहौल बनाया। यह रैली रायपुर रोड नहर पार से शुरू होकर कवर्धा के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई साहू छात्रावास पहुंची, जहां मां कर्मा की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद, पीजी कॉलेज के सभागार में एक विशाल सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के गणमान्य लोगों ने अपने विचार साझा किए।

Maa Karma Puja aur Sahu Samaj ka Grand Kavardha Sammelan

     सम्मेलन में प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश साहू, तिलक साहू, संगठन सचिव श्रीमती साधना साहू, सुनील साहू, संयुक्त सचिव चंद्रवती साहू, प्रदीप साहू सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला साहू संघ के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष खिलेश्वर साहू के नेतृत्व में आयोजित इस रैली ने कवर्धा की सड़कों पर उत्साह और एकता का अनुपम दृश्य प्रस्तुत किया। रैली में शामिल युवाओं और महिलाओं ने मां कर्मा के प्रति अपनी आस्था और समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जयकारों के माध्यम से व्यक्त किया। रैली का समापन पीजी कॉलेज में हुआ, जहां मां कर्मा की पूजा और आराधना के बाद औपचारिक कार्यक्रम शुरू हुआ।

     पीजी कॉलेज के सभागार में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेन्द्र साहू ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में समाज में एकता की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज की ताकत और प्रगति का आधार उसकी एकजुटता में निहित है। समाज को मजबूत करने के लिए ग्रामीण स्तर से लेकर शहरी क्षेत्रों तक संगठन के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। डॉ. साहू ने हाल ही में नियुक्त ग्रामीण अध्यक्षों को बधाई दी और उन्हें सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज की नई पीढ़ी को बचपन से ही प्रेम, भाईचारा और सामाजिक समरसता की शिक्षा दी जानी चाहिए। उन्होंने समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने और एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। इसके साथ ही, उन्होंने लोगों से शिक्षित होने के साथ-साथ जागरूक और सक्रिय रहने का आह्वान किया, ताकि समाज में समरसता और एकता का भाव और मजबूत हो सके।

     सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. सियाराम साहू ने कवर्धा के साहू समाज की एकजुटता और सामाजिक समन्वय की सराहना की। उन्होंने कहा कि कवर्धा का साहू समाज हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहा है और इसके द्वारा किए गए कार्य न केवल समाज के लिए बल्कि अन्य समुदायों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने समाज द्वारा किए जा रहे सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यों की प्रशंसा की और इसे और अधिक विस्तार देने का सुझाव दिया। उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश साहू और अन्य अतिथियों ने भी अपने संबोधन में समाज की प्रगति और एकता पर विचार व्यक्त किए।

     कार्यक्रम का संचालन जिला साहू संघ के महामंत्री धर्मराज साहू ने कुशलता के साथ किया। इस अवसर पर डॉ. सियाराम साहु, विष्णु साहू, घुरूवाराम साहू, शीतल साहू, भोलाराम साहू, पतिराम साहू, ईश्वरी साहू, घनश्याम साहू, रमेश साहू, उदेराम साहू, मानसिंह साहू, डॉ. खेमराज साहू, बालाराम साहू, मनीराम साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस आयोजन ने न केवल सामाजिक एकता का संदेश दिया, बल्कि समाज के युवाओं और महिलाओं में उत्साह और जिम्मेदारी का भाव भी जगाया। यह सम्मेलन कवर्धा के साहू समाज के लिए एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक घटना बन गया, जो भविष्य में समाज के लिए और बड़े कार्यों की नींव रखेगा।

दिनांक 29-09-2025 17:02:03
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in