राजस्थान की बेटी रचना राठौर बनीं भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष – समाज में खुशी की लहर

      कोटा, 05 नवंबर 2025। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ ने राजस्थान की चर्चित समाजसेवी श्रीमती रचना राठौर को राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपकर समाज की महिलाओं के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह नियुक्ति संगठन की सर्वोच्च कार्यकारिणी की सहमति और स्वीकृति से की गई है तथा यह आदेश अगले आदेश तक पूरे देश में प्रभावी रहेगा।

Rachna Rathore Appointed as Tailik Sahu Rathore Mahasabha Mahila Vice President

     महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा दिनेश साहू ने 2 नवंबर 2025 को जारी आधिकारिक नियुक्ति पत्र में कहा है कि रचना राठौर लंबे समय से समाजसेवा, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उनका यह मनोनयन न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के तैलिक साहू राठौर समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने विश्वास जताया कि रचना राठौर अपने अनुभव, ऊर्जा और दूरदर्शी सोच से राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगी तथा समाज की महिलाओं और युवतियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी।

    रेखा दिनेश साहू ने आगे कहा, “रचना जी की समाज के प्रति समर्पण भावना, उनकी सक्रियता और हर जरूरतमंद तक मदद पहुँचाने की सोच हमारे पूरे संगठन के लिए प्रेरणास्रोत है। मुझे पूरा यकीन है कि उनके नेतृत्व में महिला प्रकोष्ठ और मजबूत होगा और समाज की बेटियाँ नई मिसाल कायम करेंगी।”

    इस नियुक्ति की सूचना महासभा के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री रमणारायण साहू, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उमेश नंदलाल साहू, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री एस.पी. गुप्ता सहित सभी राष्ट्रीय महासचिव, कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों को तत्काल प्रभाव से भेज दी गई है। सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रचना राठौर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। संगठन की ओर से जारी बधाई संदेश में कहा गया है, “आपका और पूरे समाज का भविष्य सदैव उज्ज्वल रहे, यही कामना है। जय तैलिक साहू राठौर समाज!”

    राजस्थान ही नहीं, देशभर के तैलिक साहू राठौर समाज में इस नियुक्ति से खुशी की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का ताँता लगा हुआ है। समाज के लोग इसे महिलाओं के बढ़ते कद और संगठन में युवा नेतृत्व की मजबूती के रूप में देख रहे हैं।

दिनांक 18-11-2025 02:28:44
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in