रामटेक मै संत संताजी जगनाडे महाराज की 401वीं जयंती उत्साहपूर्वक संपन्न

     रामटेक : संताजी जगनाडे महाराज जयंती के उपलक्ष्य में गीताचार्य मोरेश्वर माकडे द्वारा लंबे हनुमान मंदिर में सायंकाल संत जगनाडे महाराज की जीवनी पर प्रवचन और भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोपहर में तेली समाज धर्मशाला में संताजी महाराज को आदरांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात महाप्रसाद सहित विभिन्न सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया गया।

birth anniversary of Sant Santaji Jagannath Maharaj celebrated with enthusiasm by Ramtek Teli Samaj

     उपस्थित मान्यवरों ने संबोधित करते हुए कहा कि समाजजागृति, भक्ति और समता के अग्रदूत के रूप में संताजी जगनाडे महाराज ने अमूल्य कार्य किए। सरल जीवनशैली, अखंड नामस्मरण और समता का संदेश देने वाले संताजी महाराज का जन्म विदर्भ के तेली समाज में हुआ। कीर्तन, प्रवचन और सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से उन्होंने अंधविश्वास, जातिभेद का विरोध करते हुए समाज में एकता का मार्ग दिखाया। मानवता और शांति का संदेश देने वाले उनके विचार आज भी समाज को प्रेरणा देते हैं।

     इस अवसर पर नानाभाऊ उराडे, भाऊराव राहाटे, आनंदराव चोपकर, विश्वनाथ कापसे, गणपत भूरे, सचिन किरपाण, रमेश कारामोरे, बिकेंद्र महाजन, अजय खेडगरकर, मोहन कोठेकर, कार्तिक उराडे, खुशाल चकोले, रमाकांत कुंभलकर, कांचनमाला माकडे, बबीता कोठेकर, रेखाताई खोडे, निशा कुंभलकर, बालचंद खोडे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

दिनांक 09-12-2025 15:58:05
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in