लातेहार (झारखंड) : तेली साहू समाज संघर्ष समिति (टीएसफोर) लातेहार की ओर से बिहार के समस्तीपुर जिले की मोरवा विधानसभा से लगातार दूसरी बार निर्वाचित राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रणविजय साहू के सम्मान में आयोजित होने वाले भव्य अभिनंदन समारोह की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक लातेहार शहर के राज होटल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता टीएसफोर के जिलाध्यक्ष बलराम प्रसाद साहू ने की।

बैठक में बताया गया कि आगामी 28 दिसंबर को कार्निवल्स मैरेज हॉल में यह अभिनंदन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। समाज के लोग बड़ी संख्या में इसमें शामिल होकर विधायक रणविजय साहू का स्वागत और सम्मान करेंगे। यह समारोह समाज की एकता और संगठन की ताकत का प्रतीक बनेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए टीएसफोर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि तेली समाज के मतों से चुनकर आने वाले कई सांसद और विधायक समाज की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं। विकास के कार्य तो दूर, समाज के दुख-सुख में भी अधिकांश जनप्रतिनिधि साथ नहीं देते। ऐसे में केवल सामाजिक न्याय और संगठित प्रयासों से ही समाज को उसका हक और उचित भागीदारी मिल सकती है। उन्होंने समाज के लोगों से एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने का आह्वान किया।
बैठक में समारोह को सफल बनाने के लिए व्यापक रणनीति बनाई गई। गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करने, समाज के लोगों को जागरूक करने और अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार की गई, विभिन्न जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया और बजट से लेकर व्यवस्था तक हर पहलू पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस तैयारी बैठक में टीएसफोर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू, प्रदेश अध्यक्ष संजय स्नेही, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजु रंजन प्रसाद, जिलाध्यक्ष बलराम प्रसाद साहू, चतरा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुरारी साव के अलावा शम्भु प्रसाद, कमलेश प्रसाद, राजेश प्रसाद गुप्ता, जनार्दन प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद, गोपाल प्रसाद और अजय प्रसाद गुप्ता सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने समारोह को यादगार बनाने का संकल्प लिया।
यह अभिनंदन समारोह न केवल विधायक रणविजय साहू के फिर से निर्वाचन की खुशी मनाने का अवसर है, बल्कि तेली साहू समाज की एकता और संगठन शक्ति को मजबूत करने का भी माध्यम बनेगा।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade