अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली एवं युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल द्वारा मुलताई-प्रभात पट्टन में मोतियाबिंद शिविर;

102 मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन

    मुलताई/प्रभात पट्टन (जिला बैतूल) : अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली, युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल और चिरायु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को दो स्थानों पर विशाल मोतियाबिंद जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्रभात पट्टन में लगाए गए। इस नेक पहल से ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को आंखों की मुफ्त जांच की सुविधा मिली।

Sahu Vaishya Mahasabha Delhi Aur Yuva Sahu Sangathan Betul Ka Netra Shivira

    मुलताई शिविर में कुल 119 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिसमें 67 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। वहीं प्रभात पट्टन शिविर में 73 मरीजों की जांच हुई और 35 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया। दोनों जगहों को मिलाकर कुल 102 मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या सामने आई। सभी चयनित मरीजों का ऑपरेशन चिरायु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भोपाल में मुफ्त किया जाएगा। यह सुविधा समाज सेवा के तहत उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा।

    मुलताई शिविर का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेंद्र मीणा, अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू, गोपाल साहू, आर. डी. गढ़ेकर, अभिषेक शुक्ला और डॉ. शुभम शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में नेत्र चिकित्सा सहायक आर. डी. गढ़ेकर ने मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद की सावधानियों के बारे में विस्तार से समझाया।

    उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद आंखों की सुरक्षा बहुत जरूरी है। आंखों को रगड़ना, झुकना या भारी सामान उठाना पूरी तरह से बचाना चाहिए। डॉक्टर की बताई दवाओं का नियमित उपयोग करें। नहाते या चेहरा धोते समय साबुन, शैंपू या पानी को आंखों में जाने से रोकें। पहले कुछ हफ्तों तक दिन-रात सुरक्षात्मक चश्मा या आई शील्ड पहनें। दवा डालने से पहले हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं।

    चिरायु मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ. शुभम शर्मा ने विशेष सलाह दी कि ऑपरेशन के बाद धूम्रपान बिल्कुल न करें, क्योंकि यह आंखों के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है। संक्रमण से बचाव के लिए सभी निर्देशों का पालन करें ताकि ऑपरेशन सफल रहे और जल्दी ठीक हो सकें।

    यह शिविर समाज सेवा की एक बेहतरीन मिसाल है। ग्रामीण क्षेत्रों में आंखों की बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने से सैकड़ों लोगों को नई रोशनी मिलेगी। आयोजकों ने सभी सहयोगियों और चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।

दिनांक 28-12-2025 01:00:15
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in