रायपुर छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज रायपुर परी क्षेत्र की 9 मार्च की बैठक रविवार को समाज के रायपुर समाज भवन में समाज के अध्यक्ष को पूर्व विधायक नंदकुमार साहू के मार्गदर्शन में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए समाज अध्यक्ष नंद साहू ने कहा समाज की महिलाओं की जागृति से मंदिरा पार्क की समस्या में कमी आई है. जिससे परिवार में झगड़े कम हो रहे हैं. हम सबको मिलकर मजरा पार्क के खिलाफ सतत प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा अपने स्तर पर उन्होंने भी प्रदेश के मुखिया से मिलकर राज्य में धीरे-धीरे सा बदलाव करने का आग्रह किया है. इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि 15 से भी ज्यादा परिवारों के युवक युवतियों ने सामूहिक विवाह के लिए पंजीयन कराया है
समाज की प्रवक्ता अजय साहू के अनुसार बैठक में पंच सलाहकार पहलवान रामबगस साहू, Rakshak जीवनराख्न साहू सुकुल राम साहू महामंत्री प्रेमलाल साहू उपाध्यक्ष और शत्रुघ्न साहू कोषाध्यक्ष भुवन लाल साहू सचिव किशन लाल साहू सैकडों की संख्या में समाजजन शामिल थी