अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में 4 जुलाई को संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षिरसागर ने की । अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती ममता साहू एं युवा प्रकोष्ठ रिपूसुदन साहू व सदस्यो ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली । श्री क्षिरसागर ने बैंठक को संबोधित करते हुए कहा कि महासभा के सभी पदाधिकारी समाज के कार्यो को आगे बएाए ताकि समाज से जुडे प्रत्येक व्यक्ती का भला हो सके । श्रीमती साहू ने कहा कि सामूहिक विवाह की शुरूआत तैलिक महासभा द्वारा ही की गई थी । यह प्रवृत्ति आज प्रत्येक समाज के लिए अनुकरणीय उदहरण बन चुकी है । समाज की एकता के लिए कार्य करने का सभी सदस्यों से अव्हान किया । साथ ही सामाजिक गतिविधियों एवं सदस्यों के उत्थान का संकल्प लिया । श्रीमती ममता साहु ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति से महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की नियुक्त की । जिसमें महामंत्री श्रीमती संध्या सवालाखे, कार्यवाहक अध्यक्ष संगीता सोलंकी, श्रीमती मोहंती साहू, श्रीमती सुरेखा देवी, संयुक्त सचिव श्रीमती शकुंंतला गुप्ता है ।