तेली समाज के विकास को ध्यान में रखते हुए समाज की युवा पीढी के साथ - साथमहिला और पुरूषों को राजनीतिक नेतृतव करते हुए आगे आने का आवाहन महाराष्ट्र प्रांतिक तेली समााज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर ने किया । वे दिल्ली स्थित कान्सटीटयून्सी क्लब में आयोजित राष्ट्रीय महिला, राष्ट्रीय युवक कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह में उपस्थितों को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक, राजनैतिक, औद्योगिक, शैक्षणिक व अन्य क्षेत्र में अपनी गुणवत्ता दिखाते हुए युवायों को कडी मेहनत और लगन से स्वयं आगे आना चाहिए । शहरी क्षेत्र के आलावा ग्रामीण क्षेत्र के युवायों को कृषी क्षेत्र में उत्पादन, आधुकि पद्धति से खेती, वैकल्पिक व्यवसाय, छोटे-छोटे उद्योगों से तेली समाज के अन्य लोगों का सामूहिक रूप से मदद के लिए आगे आना चाहिए । सामाजिक कार्यकर्ताओं को राजनैति में दिलचस्पी है, वे अपनी क्षमता के साथ किसी की परवाह किए बगैर अना नेतृत्व खडा करे । इसके लिए समाज का संगठनउसके साथ रहेगा आनेवाले माह में देश स्तर के साथ - साथ महाराष्ट्र में संगठण को मजबूत बनाने, नए नेतृत्व को खडा करने, साज के नीचल तबके के लोगों तक पहुंचने, उनकी मांगे सरकार के समक्ष रखने, आरक्षण हो या ओबीसी से संबंधित मोंगें सभी पर ध्यान केंद्रीत करते हुए विभाग स्तर पर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रकने कहा गया है ।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय युवक अध्यक्ष पद पर नियुक्त बिहार के रिपूसूदन शाहू ने शपथ ली । इस समय नवनियुक्त राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ममता साहु, प्रदेश अध्यक्षा प्रिया महिंद्रे, पुणे युवक राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष विजय चौधरी, राष्ट्रीयप्रवक्ता विक्रांत चांदवडकर, पूर्व विधायक सुरेश वाघमारे, प्रदेश प्रवक्ता ईश्वर बालबुधे, महामंत्री संध्या सव्वालाखे, एड. धनराज खोबारागडे, माधव घुसे, विभागीय अध्यक्ष सुखदेव वंजारी, शहर अध्यक्ष सुभाष घाटे, जिलाध्यक्ष प्रशांत ईखार, जिला प्रभारी अरविंद बेले, प्रशांत बारई, जिला समन्वयक अरूण टिकले, प्रसिद्धी प्रमख पश्चिम महाराष्ट्र समन्वयक नाना चिलेकर, मराठवाडा समन्वयक साई सेहार, महिला समन्वयक सरिता मदनकर, सुनंदा मंडले, सोनाली पडोले डॉ. पूजा धांडे आदि ने अपने -अपने पद की शपथ ली । राष्ट्रीय काषध्यक्ष कृष्णराव हिंगणकर को जिम्मेदारी दत हुए बताया गया कि वेप्रभारी के तोर पर संगठण के कार्यकर्ताओ को समय - समय पद आवश्यक मार्गदर्शन करें ।
क्षीरसागर ने आगे बताया कि देश के तेली समाज बांधव, कार्यकर्ता समाज को संगठित करने के कार्य में जुटगए है । अक्टुबर - नवंबर में दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडिअम में महाधिवेशन का अयोजन किया जा रहा है । इसके पूर्व नागपुर स्थित क्स्तूरचंद पार्क में भी महाधिवेशन आयोजित किए जाने की तैयारी चल रही है ।