तेली कौम अपनी ताकत को पहचाने-देहलवी
बाड़मेर 26 फरवरी। राजस्थान नागोरी तेली समाज का समारोह रविवार को नागोर मे आयोजित हुआ। इस मौके पर शादी सामूहिक समारोह का भी आयोजन हुआ। राजस्थान भर से तेली समाज के लोगो ने भारी तादात में भाग लिया। इस मौके पर तेली समाज ने राज्यमंत्री अशरफ अली का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऑल इण्डिया तेली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सफी देहलवी ने तेली समाज से आह्वान किया कि वो अपनी ताकत को पहचाने। तेली समाज की वोट हिन्दुस्तान में 6 करोड़ और राजस्थान में 16 लाख तेली समाज के लोगा रहते हैं। हर पार्टी को अपनी कौम की ताकत दिखाकर सहयोग करें। उन्होने कहा कि हिन्दुस्तान का ऐसा कोई कोना नही है जहां तेली समाज के लोगा नही रहते हैं। इस मौके पर राजस्थान उर्दू अकादमी के चेयरमेन राज्यमंत्री अशरफ अली ने कहा कि कोई कौम शिक्षा के बिना तरक्की नही कर सकती, जिस कौम ने तालिम हासिल की आज वो कौम कामियाबी की दौर में हैं। उन्होने कहा कि राजस्थान में अल्पसंख्यक हितार्थ की कई योजनाएं बनाई जा रही हैं, अल्पसंख्यक जागरूक रहकर इन योजनाओं का लाभ उठाये और राजस्थान में उर्दू भाषा को बढावा देने के लिए योजनाएं बनाई जायेगी। इस मौके पर तेली समाज गणमान्य लोग मौजूद थे। मंच का संचालन मोहम्मद जवैद गोरी ने किया।