नागपुर - महाराष्ट्र प्रांतिक तेली समाज महासभा के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक जयदत्त क्षीरसागर की प्रमुख उपस्थिती में पदाधिकारियों की बैठक हाल ही दिल्ली में हुई । बैठक में महाराष्ट्र की सामाजिक व राजनैतीक गतिविधियों पर चर्चा क गई । चर्चा में पूर्व सांसद सुरेश वाघमारे, कृष्णराव हिंगणकर, विजय चौधरी, विक्रांत चांदवडकर, ईश्वर बाळबुधे, सुभाष घाटे माधव घुसे, खोब्रागडे, अरूण टिकले, सुखदेव वंजारी, सुभाष घाटे, अरविंद बेले, प्रशांत इखार, प्रशांत बारई, सरिता मदनकर, अल्का ढोबले आदि उपस्थित थै ।
इस बैठक में युवक - युवती कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में आनेवाले नगरपालिका, नगरपंचायत, जिल्हापरिषद, पंचायत समिती चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ता को मजबुत बनाने तथा उनके पीछे संगठन को मजबुत बनाने तथा उनके पिछें संगठण को खडा कर आनेवाली पीढी को राजनेता बनाने का प्रस्ताव रखा गया । सभा मे अवाहन किया गया कि राजनैतिक दल तेली समाज को कदापि नजर अंदाज न करें । जो भी राजनैतीक दल तेली समाज की आवहेलना करेंगा, उसे सबक सिखाया जाएगा । एकमतसे तमाम प्रस्ताव पारित किए गए ।