मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष माननीय ताराचंद साहू का भोपाल के प्रथम नगर आगमन पर करोद साहू समाज द्वारा ढोल धमाकों के साथ आतिशबाजी का करभव्य साहू समाज कर्मा मंदिर शिव नगर करोदमें किया गया उनके साथ कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र साहू एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमेश के साहू पूर्व महासचिव हेमराज साहू एवं पूर्व कायवाहक प्रदेश का अध्यक्ष संतोष लखपति रमेस साहू वेरसिया .R.c साहू विमव रायसेन जिला अध्यक्ष राम कुमार साहू संरक्षक सिवदयाल साहू पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष केश राम साहू हितेश साहू राष्ट्रीय युवा संयुक्त सचिव उदयपुरा रायसेन भोपाल इकाई इकाई के अध्यक्ष कैलाश साहू बीएचईएल इकाई के अध्यक्ष चंद्र मोहन साहू बेरसिया आनंद नगर इकाई के अध्यक्ष कंछेदी लाल साहू वरखेड इकाई अध्यक्ष बैरसिया इकाई अध्यक्ष छोला इकाई के अध्यक्ष किशोरीलाल साहू भोपाल जिला महासचिव अनिल अकेला .टी.टी नगर . व सुरेंद्र साहू ओमप्रकाश साहू जगदीश साहू कार्यक्रम में सर्व प्रथम अध्यक्ष ताराचंद जी साहू एवं उनके साथ पधारे समस्त अतिथियों ने मां कर्मा देवी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद करोत इकाई के अध्यक्ष सुरेश साहू महामंत्री कालूराम साहू पार्षद प्रतिनिधि आनंद साहू भोलाराम साहू ओमप्रकाश साहू राम नारायण साहू .महिला मनडल.सहित करोत इकाई के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष बा समस्त लोगो काकरोत आगमन पर फूल मालाओं से शाल श्रीफल से सम्मानित किया एवं प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम भोपाल आगमन कार्यक्रम करोद पर करने के लिए धन्यवाद दिया नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश साहू समाज ने मुझे जो एक सेवक के रूप में जिम्मेदारी दी है मैं हमेशा इस पर खरा उतरुंगा भोपाल जिले में करोद के स्वागत सम्मान समारोह के लिए धन्यवाद दिया मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा के तत्वाधान में साहू समाज का अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजन करने का घोषणा की एवम साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी जयंती पर सरकार ब मध्यप्रदेश शासन से शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग की प्रदेश स्तर पर मेघावी छात्रों प्रतिभाओं . वरिष्ठ बुजुर्गों समाजसेवियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा एवं राजनीतिक क्षेत्र में साहू समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एकमत होकर कठोर कदम उठाए जाएंगे प्रदेश संगठन में युवाओं में महिलाओं को उचित प्रदेश दिया जाएगा एवं बुजुर्गों के मार्गदर्शन वरिष्ठों के मार्गदर्शन एवं युवाओं के सहयोग से समाज को गति उचित प्रतिष्ठा दिलाने में मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा मैं प्रदेश की कार्यकारणी की पहली सूची कुछ ही दिनों बाद घोषित करने जा रहा हूं जिसका शपथ ग्रहण समारोह इंदौर साहू समाज के निवेदन पर इंदौर में आयोजित किया जाएगा दूसरी सूची प्रदेश के समस्त जिलों का भ्रमण कर योग्य कार्यकर्ताओं को उचित स्थान दिया जाएगा प्रदेश में युवा संगठन वा महिला संगठन व अन्य प्रकोष्ठों के संगठन के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों की जिम्मेदारी देकर सामाजिक गतिविधि संचालित की जाएंगी
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade