अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के तत्वाधान में केतार स्थित लोहिया समता उच्च विद्यालय के प्रांगण में मिलन समारोह का आयोजन किया गया | मुख्य अतिथि के रुप की महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रिपुसुंदन साहू उपस्थित थे | उन्होंने मिलन समारोह में कहां की कोई भी व्यक्ति संगठित होकर ही अपना हक ले सकता है | तैलिक समाज एव दबे कुचले समाज के लोग एकजुट हों | एकजुटता से हमें राजनीतिक हिस्सेदारी मिल सकती है | उन्होंने कहा कि समाज के लोग व्यवसाय के साथ-साथ शिक्षा पर भी ध्यान दें | क्योंकि शिक्षित होकर ही हम | अपना हक ले सकते हैं | उन्होंने केतार के लोगों की सराहना की | विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा नेता सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि शिक्षित समाज के लोग ही शब्द समाज का निर्माण कर सकते हैं | इसलिए समाज के लोगों का खास कर महिला शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है | क्योंकि पढ़ी लिखी एक महिला दो परिवारों को शिक्षित बनाती है |
उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को एकजुटता का परिचय देते हुए अपनी मा न सम्मान की लड़ाई के लिए आगे आना होगा | तैलीक समाज के लोग हर क्षेत्र में अपना प्रतिनिधित्व देने के लिए तैयार है