देलवाडा स्थित लक्ष्मीनारायण भगवान् मंदिर परिसर में क्षत्रिय कचेलियां तेली समाज के युवाओ की बैठक हुई जिसमे उदयपुर संभाग के सभी जिलो से युवा और वरिष्ठ समाजजनों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य एजेंडा समाज के युवा वर्ग को सामूहिक विवाह की पहल से जोड़ना और उन्हें इस मुहीम हेतु जागरूक करना था। बैठक में सभी युवा समाजसेवियों ने अपने विचार व्यक्त किये और वरिष्ठजनों को कई अनमोल सुझाव दिए जिन्हें कार्यकारिणी ने सुने और अमल में लाने के संकेत दिए। आज की इस बैठक में हर चोखले से युवा वर्ग की एक कमिटी बनाकर उन्हें अपने क्षैत्र के समाजजनों को जागरूक करने और ज़्यादा से ज़्यादा जोड़े बढ़ाने हेतु कई अहम् जिम्मेदारी और दायित्व सौंपा और जरुरत पर बैठक बुलाकर समाजसेवियों को जागरूक करने की बात निच्छित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि उदयपुर भ्रमपोल से श्री भेरू लाल जी सुरेचा, अध्यक्ष श्री केसु लाल जी नकुम, सलाहकार समिति अध्यक्ष लच्छी राम जी सुरेचा, महामन्त्री श्री शंकर जी सोलंकी, संग़ठन मंत्री किशन जी देवड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में श्री कुशाल बा, श्री हिरा बा, श्री भंवर लाल जी वापडा, श्री माधव लाल जी, एवं अन्य समाजसेवियों ने युवाओ को अपना अनुभव साँझा किया और उन्हें निराश न होकर आगे बढ़ने के लिए कहा। ख़ुशी की बात यह रही की आज इस मीटिंग में भ्रह्मपोल, उदयपुर से दो जोड़े का पंजीयन हुआ। वरिष्ठजनों और वयोवृद्ध समाजसेवियों ने कहा की जोड़ो की संख्या निच्छित रूप से बढ़ेगी और स्वजातिबंधु धीरे धीरे परंतु निच्छित रूप से जुड़ेंगे।
< आज युवा समाजसेवियों में उदयपुर भ्रह्मपोल से श्री पन्ना लाल जी, बुझड़ा के युवा अध्यक्ष श्री गोपाल जी, मोहि से और केलवा से भी कई युवा जोश और उत्साह में दिखे। राष्ट्रीय तैराक श्री जगदीश नकुम ने भी समाज की इस मुहीम से जुड़ने का समाजजन से गुजारिश की।
अब यह लगने लगा है की ये मुहीम सफल होती दिख रही है युवा के ह्रदय सम्राट श्री बाबू लाल परमार भी काफी कुश और उत्साहित दिखे । कुलमिलाकर आज की बैठक से यह साफ़ हो गया की तेली कचेलियां समाज का प्रथम सामूहिक विवाह बहुत ही जोरदार और ख़ास होने वाला है उम्मीद यही है की निकट भविष्य में अन्य चोखलो में होने वाली बैठको से जोड़ो के आवेदन प्राप्त होंगे यही उम्मीद है। सचिव योगेश देवड़ा ने कहा की वे और शिक्षा समिति किसी भी तरह से पीछे हटने वाले नहीं है चाहे मुश्किलें इनके पीछे ही क्यों न पड़ जाए उन्होंने बताया की हर हाल में और पुरे विश्वास के साथ हम समाज के इस पहल को मुकाम तक पहुंचा कर दम लेंगे बस हमें युवाओ के पुरे साथ और सहयोग की जरुरत रहेगी जिस तरह जोश से आज सभी आये वो जोश आगे भी बना रहना चाहिए। इस दौरान कोषाध्यक्ष श्री सोहन लाल जी बोराणा ने भी युवाओ को एक होकर इस मुहीम से जुड़ने की बात कही।