आप सभी मेवाड़ क्षत्रिय कचेलियां तेली समाज के बंधुओ को सूचित किया जाता है की दिनांक 09 फरवरी 2017 को सामूहिक विवाह हेतु परिचय सम्मलेन आयोजित किया जायगा इस हेतु आप सभी माता पिता/अभिभावक अपने विवाह योग्य लड़के/लड़की का परिचय सम्मलेन का फॉर्म भरकर दिनांक 08 फरवरी 2017 तक अपने चोखले के प्रतिनिधि (जिनसे फॉर्म प्राप्त किया उनको) तक पहुंचा देवे परिचय सम्मलेन का फॉर्म आज से लगभग 40 दिन पूर्व सभी चोखलो में उनके प्रतिनिधियों को सुपुर्द करवा दिए गए है
आप सभी अभिभावक जल्द से जल्द फॉर्म भरकर समय से पहले प्रतिनिधियों को जमा करावे। परिचय सम्मलेन कार्यक्रम में सभी अभिभावक अनिवार्य रूप से पधारे और साथ ही अधिक से अधिक स्वजातीयबंधुओ को साथ लावे व कार्यक्रम सफल बनावे और अधिक से अधिक स्वजातीयबन्धुओ तक शेयर करे।
*कार्यक्रम विवरण*
परिचय सम्मलेन- दिनांक 09 फरवरी 2017
समय-प्रातः 10 बजे से
"सामूहिक विवाह एक सामूहिक प्रयास
आईये इस प्रयास और पहल में हिस्सा बने"
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade