साहू तेली समाज द्वारा माँ कर्माबाई जयन्ती एवं सम्मान समारोह 24 मार्च को ‘‘साहू तेली समाज की दिशा व दशा विषय पर होगी परिचर्चा’’
लखनऊ 22 मार्च 2017। आगामी 24 मार्च को दोपहर 01 बजे से जय शंकर प्रसाद सभागार (राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह) कैसरबाग, लखनऊ में माँ कर्माबाई सेवा समिति एवं उत्तर प्रदेश साहू युवा महासभा के सौजन्य से 1001वीं माँ कर्माबाई जयन्ती एवं सामाजिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मां कर्मा बाई सेवा समिति के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश साहू युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि उक्त समारोह में साहू समाज की दिशा व दशा विषय पर परिचर्चा होगी। उन्होंने बताया कि मां कर्मा बाई साहू तैलिक समाज की कुल देवी हैं। जिनकी जयन्ती प्रतिवर्ष चैत्र कृष्ण एकादशी को मनाया जाता है।
श्री साहू ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में सीतापुर के विधायक राकेश राठौर व प्रतापगढ़ के विधायक संगम लाल गुप्ता, गिरजा शंकर गुप्ता (मुम्बई), राष्ट्र महामंत्री भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महेशचन्द्र साहू, डा0 डी0सी0 गुप्ता, इंजी0 अतुल साहू, रामचेत गुप्ता, चै0 लौटन राम निषाद (राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय निषाद संघ), अर्चना साहू आदि सहित कई समाजसेवी भाग लेंगे। उन्होंने साहू तैलिक समाज के बन्धु-बान्धवों से अधिकाधिक संख्या में समयानुसार उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में व साहू समाज की सामाजिक, शैक्षिक व राजनैतिक स्थितियों पर आयोजित साहू समाज की दिशा-दशा विषय पर आयोजित परिचर्चा में अपने विचार व सुझाव रखकर समाज को परिवर्तन के पथ पर ले जाने में सहयोग प्रदान करें।