मेवाड़ कचेलियन तेली घांची समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 5 मई 2017 को
दिनांक 18 दिसम्बर को अखिल मेवाड़ क्षत्रिय कचेलीयन(घांची) तेली समाज मीटिंग समाज के मुख्यालय देलवाडा में रखी गयी जिसमे आगामी दिनांक 9 फरवरी 2017 को सामूहिक विवाह हेतु परिचय सम्मलेन और सामूहिक विवाह 5 मई 2017 को करवाना तय हुआ आज की मीटिंग में सामूहिक विवाह को लेकर कई जरुरी निर्णय भी लिए गए जिसमे मुख्य रूप से आजकल विवाहों में होने वाले अंधाधुंध खर्चे और दहेज़ पर लगाम लगाने के लिए और समाज में कई व्यवस्थाओ को लागू करवाने पर आम चोरासी अध्यक्ष कैलाश चंद्रतेली, शिक्षा समिति अध्यक्ष केसू लाल तेली सहित अन्य सभी वरिष्ठ स्वजातीय बंधुओ ने अपने विचार भी रखे ! समाज की इस पहल का तेली समाज के सभी छोटे बड़े गाँवों ने स्वागत किया साथ ही राजसमन्द उदयपुर भीलवाडा डूंगरपुर और बांसवाडा से आये स्वजातीय बंधुओ ने सामूहिक विवाह आयोजित करवाने को लेकर धन्यवाद किया! जो लड़के लड़की शादी योग्य है वे सामूहिक विवाह के लिए एवं जिनकी सगाई नहीं हुई है वे भीपरिचय सम्मलेन के लिए शिक्षा समिति में आज से ही पंजीयन करा सकते है।
शिक्षा समिति सचिव योगेश तेली ने बताया की कई समय से अन्य समाजो में हो रहे सामूहिक विवाह को ध्यान में रखते हुए तेली समाज के कई बुजुर्गो और शिक्षित वर्ग ने इस और ध्यान आकर्षित करवाया, हर गाँव वाइज पांच पांच लोगो की टीम बनाई गयी है सभी के प्रयासों का ही परिणाम अब समाज के सामने आया है आज तारिक निर्धारित होते ही तिन जोड़ो ने अपना पंजीयन भी करवाया जो समाज की इस पहल के सफल होने का संकेत है जोड़ो की संख्या लगभग 21 से ज्यादा होने का अनुमान है।